ट्रंप ने लगा तो दिया दुनियाभर के देशों पर टैरिफ, लेकिन कभी सोचा कि अमेरिका में क्या-क्या हो जाएगा महंगा?
ट्रंप ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन से विभिन्न देशों पर शुल्क लगाने की घोषणा करते हुए कहा कि यह मुक्ति दिवस है, ट्रंप के फैसले से इन देशों पर तो असर पड़ेगा ही, अमेरिकी भी इससे अछूते नहीं रहेंगे...

ट्रंप के टैरिफ का अमेरीकियों पर कितना असर
Trump Reciprocal Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को भारत सहित दुनियाभर के देशों पर तगड़ा टैरिफ लगा दिया। इसका असर दुनियाभर में देखा जा रहा है और शेयर बाजार में भी भारी हलचल है। ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस के रोज गार्डन से विभिन्न देशों पर शुल्क लगाने की घोषणा करते हुए कहा कि यह मुक्ति दिवस है, एक लंबे समय से प्रतीक्षित क्षण। इसके साथ ही ट्रंप ने एक चार्ट के जरिए समझाया कि अमेरिकी उत्पादों पर किस देश में कितना टैरिफ लिया जाता है। बहरहाल, ट्रंप के फैसले से इन देशों पर तो असर पड़ेगा ही, अमेरिकी भी इससे अछूते नहीं रहेंगे और कई उत्पाद महंगे बिकने लगेंगे।
कारें
राष्ट्रपति ट्रंप ने कारों और पुर्जों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ घोषित किया है। इसका मतलब है कि अमेरिका में निर्मित कारों की कीमत देश में आयात की जाने वाली कारों के साथ-साथ बढ़ जाएगी। टैरिफ का उद्देश्य अमेरिकी विनिर्माण को बढ़ावा देना है, अमेरिकी कारखानों में निर्मित ऑटोमोबाइल पर भी असर पड़ेगा क्योंकि पुर्जों पर भी टैक्स लगाया जाएगा। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल अमेरिकी कारखानों में निर्मित सभी एक करोड़ 20 लाख कारों में बड़ी संख्या में आयातित पुर्जे थे, जो मुख्य रूप से कनाडा और मैक्सिको से आए थे।
कपड़े और जूते
अमेरिका में बेचे जाने वाले परिधान और जूतों का बड़ा हिस्सा देश के बाहर निर्मित होता है, जिसमें चीन, वियतनाम और बांग्लादेश सबसे बड़े निर्यातक हैं। तीनों देशों को क्रमशः 34 प्रतिशत, 46 प्रतिशत और 37 प्रतिशत की भारी पारस्परिक टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है।
वाइन और कॉफी
राष्ट्रपति ट्रंप ने यूरोपीय संघ से शराब पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है। इससे स्पैनिश वाइन, फ्रेंच शैंपेन या जर्मन बीयर अमेरिकियों के लिए अधिक महंगी हो सकती है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह लागू होगा या नहीं। अमेरिका दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कॉफी आयातक है। अमेरिकी कृषि विभाग के अनुसार, 2023 में अमेरिका में बिना भुनी कॉफी के आयात का लगभग 80 प्रतिशत लैटिन अमेरिका (जिसका मूल्य 4.8 बिलियन डॉलर है) ब्राजील (35 प्रतिशत) और कोलंबिया (27 प्रतिशत) से आया। राष्ट्रपति ट्रंप ने ब्राजील और कोलंबिया दोनों पर 10 प्रतिशत पारस्परिक शुल्क लगाया है।
एवोकाडो
मैक्सिकन जलवायु में एवोकाडो फलते-फूलते हैं। मेक्सिको, अमेरिका को एवोकाडो का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है, जहां से अमेरिका में एवोकाडो का 89 प्रतिशत आयात होता है। अमेरिकी कृषि विभाग ने चेतावनी दी है कि मैक्सिकन फलों और सब्जियों पर शुल्क लगाने से एवोकाडो की कीमत बढ़ सकती है। ग्वाकामोल जैसे संबंधित व्यंजन भी महंगे हो सकते हैं।
ईंधन की कीमतें
कनाडा, अमेरिका का सबसे बड़ा विदेशी कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता है। सबसे हालिया आधिकारिक व्यापार आंकड़ों के अनुसार, बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल जनवरी से नवंबर के बीच अमेरिका में आयातित तेल का 61% कनाडा से आया था। अमेरिका ने कनाडाई ऊर्जा पर 10% शुल्क लगाया है। अमेरिका में तेल की कमी नहीं है, लेकिन इसकी रिफाइनरियां भारी या मोटे कच्चे तेल को संसाधित करने के लिए डिजाइन की गई हैं, जो कि बीबीसी के अनुसार, ज्यादातर कनाडा से आता है, और कुछ मेक्सिको से भी आता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

पहलगाम हमला: FBI निदेशक काश पटेल ने आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूर्ण समर्थन का किया ऐलान, कही ये बात

पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में अनुयायियों का लगा तांता; राष्ट्रपति मुर्मू ने भी दी श्रद्धांजलि

Iran Explosion: US से परमाणु समझौते पर वार्ता के बीच धमाके से दहला ईरान, कई KM दूर तक दिखा असर; 5 की मौत, 700 घायल

पाक सेना प्रमुख की भड़काऊ बयानबाजी; फिर अलापा टू नेशन थ्योरी का राग

इधर ट्रंप और जेलेंस्की ने की मुलाकात; उधर रूस ने कुर्स्क क्षेत्र से सभी यूक्रेनी सैनिकों को खदेड़ा!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited