TikTok को दी बड़ी राहत, यूएस कैपिटल दंगाइयों को माफी...पहले ही दिन ट्रंप ने लिए ताबड़तोड़ फैसले

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यकाल संभालते ही सोमवार को कई ताबड़तोड़ फैसले लिए। इनमें टिकटॉक को 75 दिन की राहत जैसे फैसले शामिल हैं। ट्रंप ने क्या-क्या फैसले लिए जानिए।

Trump and tiktok

ट्रंप के बड़े फैसले

Donald Trump Signs Executive Order: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यकाल संभालते ही सोमवार को कई ताबड़तोड़ फैसले लिए। इनमें टिकटॉक को 75 दिन की राहत, यूएस कैपिटल हमले ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर चीनी नियंत्रित वीडियो शॉर्ट शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक के संचालन को 75 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। वह एक ऐसे प्रस्ताव को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर अहम हो। टिकटॉक का इस्तेमाल 170 मिलियन अमेरिकियों द्वारा किया जाता है।

टिकटॉक को 75 दिनों की राहत

ट्रंप द्वारा हस्ताक्षरित कार्यकारी आदेश में कहा गया है- मैं अटॉर्नी जनरल को निर्देश दे रहा हूं कि आज से 75 दिनों की अवधि के लिए अधिनियम को लागू करने के लिए कोई कार्रवाई न करें ताकि मेरे प्रशासन को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ने के लिए उचित समाधान निर्धारित करने का अवसर मिल सके। पिछले साल अप्रैल में जो बाइडन ने इस कानून पर हस्ताक्षर किए थे और, इस बिल को सदन और सीनेट में बहुमत द्वारा पारित किया गया था, जिसमें टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस को ऐप से अलग होने या अमेरिकी ऐप स्टोर से प्रतिबंध का सामना करने के लिए 270 दिन का समय दिया गया था। इसके लिए 19 जनवरी आखिरी तारीख थी। लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग ऐप 18 जनवरी को बंद हो गया था, लेकिन ट्रंप द्वारा एक दिन बाद इसकी समय सीमा बढ़ाने का वादा करने के बाद इसने अपनी सेवाएं बहाल कर दीं।

यूएस कैपिटल हमले के आरोपियों को माफी

वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और अहम फैसला लेते हुए सोमवार को कहा कि वह अपने लगभग 1,500 समर्थकों को माफ कर रहे हैं, जिन पर 6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल हमले का आरोप लगाया गया है। यूएस राष्ट्रपति संभालने के पहले दिन अपनी व्यापक क्षमादान शक्तियों का उपयोग करते हुए ट्रंप ने यह फैसला लिया। न्याय विभाग के इतिहास में सबसे बड़ी जांच और अभियोजन है। 6 जनवरी के हमले के इतिहास को फिर से लिखने के लिए ट्रंप के वर्षों के अभियान के बाद क्षमा की उम्मीद की गई थी, जिसमें 100 से अधिक पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे और सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण को खतरा था।

पेरिस जलवायु समझौते से बाहर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिका को को ऐतिहासिक पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकाल लिया है। उनके इस फैसले से वैश्विक तापमान वृद्धि से निपटने के लिए दुनिया भर के प्रयासों को झटका लगेगा और एक बार फिर अमेरिका अपने सबसे करीबी सहयोगियों से दूर हो जाएगा। ट्रंप के सोमवार को दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के समय व्हाइट हाउस की यह घोषणा 2017 में ट्रंप की कार्रवाइयों की याद दिलाती है, जब उन्होंने घोषणा की थी कि अमेरिका वैश्विक पेरिस समझौते से बाहर हो जाएगा। पेरिस जलवायु समझौते का मुख्य दीर्घकालिक लक्ष्य पूर्व औद्योगिक स्तर से वैश्विक तापमान को दो डिग्री सेल्सियस से नीचे, और यदि संभव हो तो इसे 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited