'यूक्रेन के साथ समझौता करे रूस, नहीं तो...', ट्रंप ने पुतिन को फिर दी चेतावनी; दिखाया टैरिफ वाला डर
Russia-Ukraine War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस पर यूक्रेन के साथ युद्ध समाप्त करने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने रूस को चेतावनी देते हुआ कहा कि यदि हम जल्दी ही कोई समझौता नहीं करते हैं तो मेरे पास रूस पर अधिक से अधिक टैरिफ और प्रतिबंध लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप
Russia-Ukraine War: इजरायल और हमास के बीच संघर्षविराम लागू होने के बाद दुनिया की नजर रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर जा टिकी है और यह सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार रूस-यूक्रेन युद्ध कब थमेगा। इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी दी कि वह युद्ध समाप्त करने के लिए समझौता करें अन्यथा रूस को और अधिक प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा।
ट्रंप की पुतिन को टैरिफ वाली चेतावनी
ट्रंप ने अपने रूसी समकक्ष से कहा कि अगर वह यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए अभी कोई समझौता करें, अन्यथा रूस को टैरिफ वृद्धि और अधिक प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर कहा, ''यदि हम जल्दी ही कोई समझौता नहीं करते हैं तो मेरे पास रूस द्वारा अमेरिका और अन्य भागीदार देशों को बेची जाने वाली किसी भी चीज पर अधिक से अधिक टैरिफ और प्रतिबंध लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।''
यह भी पढ़ें: 'ट्रंप की धमकियों के सामने कनाडा झुकेगा नहीं...', नई टैरिफ नीति को लेकर ट्रूडो की गीदड़भभकी
उन्होंने कहा कि वे रूस को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं और राष्ट्रपति पुतिन के साथ उनके हमेशा बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं रूस और राष्ट्रपति पुतिन पर बहुत बड़ा उपकार करने जा रहा हूं। अभी समझौता करें और इस युद्ध को रोकें! यह और भी बदतर होने जा रहा है।
ट्रंप की टैरिफ वाली चेतावनी
इससे पहले भी ट्रंप ने पुतिन को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर रूस, यूक्रेन के मुद्दे पर बातचीत के लिए आगे नहीं आता है तो रूस पर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। ट्रंप ने कहा था कि संघर्ष कभी शुरू ही नहीं होना चाहिए था। मुझे लगता है आपके पास एक सक्षम राष्ट्रपति नहीं था..., अगर होता तो युद्ध नहीं होता। अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यूक्रेन में युद्ध कभी नहीं होता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited