Trump vs Biden: जानलेवा हमले के बाद ट्रंप की पहली चुनावी रैली, विरोधियों से पूछ लिए तीखे सवाल

US Politics: डोनाल्ड ट्रंप ने खुद पर हुए जानलेवा हमले के बाद पहली चुनाव रैली को संबोधित करते हुए अपने विरोधियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा, मैंने लोकतंत्र के लिए गोली खाई। उन्होंने इशारों-इशारों में जो बाइडन पर निशाना साधते हुए पूछा कि मैंने लोकतंत्र के खिलाफ क्या किया?

डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन ।

Donald Trump vs Joe Biden: पेनसिल्वेनिया में एक कार्यक्रम में हुए जानलेवा हमले में बाल-बाल बचने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पहली चुनाव प्रचार रैली में आलोचकों की इन चिंताओं को खारिज किया कि वह लोकतंत्र के लिए खतरा हैं और कहा कि उन्होंने 'लोकतंत्र के लिए गोली खाई।' मिशिगन में शनिवार को हुई रैली में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप के साथ उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जे डी वेंस भी थे। ग्रैंड रैपिड्स के वैन एंडेल एरिना में ट्रंप और वेंस को देखने के लिए 12,000 से अधिक लोग इकट्ठे हुए।

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने विरोधियों से पूछा तीखा सवाल

ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं का जिक्र करते हुए कहा, 'वे कहते रहते हैं कि वह (ट्रंप) लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। मैं कहता हूं, 'मैंने लोकतंत्र के खिलाफ क्या किया है?' मैंने पिछले सप्ताह लोकतंत्र के लिए गोली खाई।' उन्होंने अपने हजारों समर्थकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, 'मैंने लोकतंत्र के खिलाफ क्या किया? यह पागलपन है।'

ट्रंप ने ‘परियोजना 2025’ पर भी की बात

पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर एक बंदूकधारी ने कई गोलियां चलाई थीं। इस हमले में एक गोली ट्रंप के दाहिने कान को छूकर निकल गई थी, जबकि रैली में शामिल एक व्यक्ति मारा गया था और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पूर्व राष्ट्रपति ने ट्रंप के एजेंडे का समर्थन करने के लिए अमेरिकी संघीय सरकार को नया स्वरूप देने के लक्ष्य से बनाई गई रूढ़िवादी ‘हेरिटेज फाउंडेशन’ की ‘परियोजना 2025’ पर भी बात की, जिसके बारे में उनके प्रतिद्वंद्वियों का दावा है कि यह पहल लोकतंत्र के लिए खतरा है।

End Of Feed