तुर्की और सीरिया में तबाही के बीच जिंदगी की उम्मीद, ये तस्वीरें बयां कर रहीं बहुत कुछ, VIDEO

Turkey and Syria Earthquake: तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में मरने वालों का आंकड़ा 25 हजार के पार पहुंच चुका है देखिए तुर्की में तबाही की ये तस्वीरें जो अपने आप में बहुत कुछ बयां करती हैं कैसे यहां मौत को मात दे रही है जिंदगी

Turkey Syria Earthquake Update: तुर्की और सीरिया में भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है। इन दोनों देशों में मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हजार के पार चली गई है। दुनिया भर की राहत एवं बचाव कार्य की टीमें मलबे में फंसे लोगों को निकालने एवं मानवीय मदद में जुटी हैं। लेकिन समय जैसे-जैसे बीत रह है वैसे-वैसे मलबे में दबे लोगों के जिंदा बचने की उम्मीद कम होती जा रही है।

संबंधित खबरें

भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान तुर्की को उठाना पड़ा है। जान-माल के नुकसान का स्तर इतना बड़ा है कि राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन ने इसे 'शताब्दी की सबसे बड़ी तबाही' बताया है। गौर हो कि तुर्की में आशियाने ताश के पत्तों की तरह ढह गए, शहर कब्रिस्तान बन गए। जब तक धरती का गुस्सा शांत हुआ तो पीछे बस मौत, मातम और मलबा ही बचा था।

संबंधित खबरें

रिपोर्टों में कहा गया है कि केवल तुर्की में साढ़े छह हजार से ज्यादा इमारतें ध्वस्त हो गई हैं, भारत ने ऑपरेशन दोस्त के तहत तुर्की में दुनिया की सबसे पहली मदद भेजी, भारतीय मदद की तारीफ तुर्की ने की है वहीं भूकंप ने बता दिया है कि अगर प्रकृति से खिलवाड़ बंद नहीं हुआ तो कहीं भी तबाही मच सकती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed