Turkey में नन्हीं जान पर खुदा मेहरबान! भूकंप के वक्त सोता रहा, पर 24 घंटे बाद मलबे में नीचे से जिंदा निकला; देखें ऐसे हुआ रेस्क्यू

Turkey Earthquake confused toddler viral video: तुर्की समेत चार मुल्कों (सीरिया, लेबनान और साइप्रस) में आए जोरदार भूकंप और उसके बाद के झटकों के कारण धराशायी हुई इमारतों में से और शवों के बरामद होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 7,700 के पार जा चुका है।

रेस्क्यू किए जाने के दौरान मासूम का रिएक्शन कुछ ऐसा था। (स्क्रीग्रैबः @trtworld)

Turkey Earthquake confused toddler viral video: तुर्की में जिस समय जबरदस्त भूकंप आया था, उस वक्त कई लोग अपने घरों में फंस गए थे। वे उस दौरान सो रहे थे और यही वजह रही कि वे मलबे में तब्दील हो चुकी इमारतों के नीचे दब गए। ऐसे लोगों में कुछ दबकर मर गए, जबकि कुछ मौत को मात देकर जिंदा बच गए। कुछ इसी तरह का वाकया हुआ एक नन्हे बच्चे के साथ, जिसका भूकंप के जोरदार झटके बाल भी न बांका कर सके। दरअसल, यह बच्चा 24 घंटे तक सोता ही रहा और अच्छी बात यह रही कि वह इस कदर दबा था कि उसे कुछ भी नहीं हुआ। रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को जब उस बच्चे के वहां दबे होने की खबर हुई तो वे उसे फौरन बचाने के लिए जुट गए।

संबंधित खबरें

बुधवार (आठ फरवरी, 2023) को टीआरटी वर्ल्ड के टि्वटर हैंडल (@trtworld) से मासूम बच्चे का वीडियो वायरल शेयर किया गया। 31 सेकेंड की क्लिप में नन्हा बच्चा भूकंप प्रभावित इलाके में मलबे के नीचे दबा नजर हुआ था। वह उस दौरान सो रहा था। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम जब उसके पास पहुंची तो खटर-पटर की आवाज और शोर की वजह से उसकी नींद टूट गई।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed