Turkey Earthquake: तुर्की में फिर से आया शक्तिशाली भूकंप, तीन की मौत, 200 से ज्यादा लोग घायल

Turkey Earthquake: इससे पहले तुर्की में 6 फरवरी को दो बार बड़े भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब इन झटकों से तुर्की का पड़ोसी देश सीरिया, भी हिला था। तब कम से कम एक लाख लोग बेघर हो गए थे और दोनों देशों में कम से कम 46,000 लोगों की मौत हो गई है।

तुर्की में फिर आया भूकंप

Turkey Earthquake: तुर्की में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस बार हताय प्रांत में भूकंप आया। तुर्की-सीरिया सीमा क्षेत्र में सोमवार देर रात 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के इस झटके से तुर्की के हताय शहर में दहशत फैल गई। इमारतों को नुकसान पहुंचा। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे।

तीन लोगों की मौत, 213 घायल

अनादोलु एजेंसी ने तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू के हवाले से बताया कि तुर्की के दक्षिणी हटे प्रांत में आए दो ताज़ा भूकंपों के बाद कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और 213 अन्य घायल हो गए।

End Of Feed