Turkey Earthquake Death Toll: अबतक 21848 की मौत, 80104 घायल; एक भारतीय की भी मिली लाश

Turkey Earthquake Death Toll: तुर्की-सीरिया भूकंप से मरने वालों की संख्या 21,000 को पार कर गई है। हजारों अभी भी लापता हैं। सोमवार की दोपहर में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप और कई बड़े झटकों के बाद कहारनमारस, हटाई, ग़ज़ियांटेप और नूरदागी में बहुमंजिला इमारतें, घर, मॉल और कार्यालय सब धूल और मलबे में तब्दील हो गए हैं।

Turkey Earthquake Death Toll: तुर्की में सोमवार को आए जबरदस्त भूकंप ने 21 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। वहीं 80 हजार से ज्यादा लोग अभी भी लापता है। इस भूकंप में एक भारतीय नागरिक की भी मौत हो गई है। तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21,848 हो गई, जबकि 80,104 लोग घायल हुए हैं।

संबंधित खबरें

मलबे में फंसे लोगों की तलाश

संबंधित खबरें

इस शक्तिशाली भूकंप के बाद अभी भी हजारों लोग मलबे में दबे हुए हैं। जिनमें से कई लोगों को बचाया गया है। आज भी बचाव कार्य के दौरान मलबे के नीचे फंसे कई लोगों को बचाया गया, जिसमें एक 10 वर्षीय लड़के को उसकी मां के साथ 90 घंटे के बाद हटाय प्रांत के समंदाग जिले में बचाया गया।वहीं एक अन्य जगह पर 122 घंटे तक फंसे रहने के बाद दो महिलाओं को मलबे से जीवित निकाला गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed