Turkey Earthquake Video: बहुत बड़ा सबक दे गया तुर्की का भूकंप, नहीं संभले तो दुनिया में कहीं भी मच सकती है तबाही

Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया के भूकंप के जरिए कुदरत ने इंसान को उसकी औकात बता दी है। हर उस इंसान को जो चांद पर, स्पेस पर बसने के ख्वाब देखता है। कुदरत ने बताया कि इंसानों धरती की कद्र करके पहले धरती पर बसना सीख लो, फिर चांद पर प्लाट खऱीद लेना।

तुर्की में भूकंप ने मचाई तबाही

Authored by- Munish Devgan: 6 फरवरी 2023, तुर्की में सुबह तकरीबन 4 बजे 7.8 पैमाने का भूकंप आया। यह रहा तो चंद सेंकड ही, लेकिन तबाही ऐसा मचा गया है कि लाशें अभी तक गिनती नहीं की जा सकी है।

तुर्की और सीरिया के भूकंप के जरिए कुदरत ने इंसान को उसकी औकात बता दी है। हर उस इंसान को जो चांद पर, स्पेस पर बसने के ख्वाब देखता है। कुदरत ने बताया कि इंसानों धरती की कद्र करके पहले धरती पर बसना सीख लो, फिर चांद पर प्लाट खऱीद लेना।

End Of Feed