Turkey में तबाहीः जोरदार झटकों के बाद शहर बने श्मशान! हर ओर चीख-पुकार, मृतकों की संख्या 9,500 के पार

Turkey Earthquake Latest Update: प्राकृतिक आपदा में बचे लोगों तक पहुंचने के प्रयास में शून्य से नीचे का तापमान और करीब 200 की संख्या में आए भूकंप के बाद के झटके भी बाधा बन रहे हैं, इससे अस्थिर ढांचों के भीतर लोगों को खोजना काफी खतरनाक हो गया।

Turkey Earthquake Latest Update: तुर्की में भूकंप के जबरदस्त झटकों के बाद जो तबाही का मंजर देखने को मिला, उसके तहत वहां कई शहर के शहर श्मशान सरीखे नजर आए। मलबे में तब्दील हो चुकीं बहुमंजिला इमारतों के आस-पास राहत और बचाव कार्य के दौरान हर तरफ चीख-पुकार और आपाधापी का माहौल देखने को मिला।

संबंधित खबरें

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबाकि, तुर्की और सीरिया में भूकंप के झटकों से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,500 के पार हो गई। बुधवार को आए आधिकारिक डेटा के मुताबिक, तुर्की में 6,957 जानें गईं, जबकि सीरिया में 2,547 की जिंदगी खत्म हो गई। हालांकि, राहत और बचाव कार्य के बीच मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed