Turkey: इतने जोरदार थे भूकंप के झटके कि Hatay Airport के हो गए दो हिस्से! देखें, रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO
Turkey Earthqauke Hatay Airport Runway Video: रनवे से जुड़ा 43 सेकेंड्स का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर मंगलवार (सात फरवरी, 2023) को खूब वायरल हुआ और इस क्लिप में रनवे का हिस्सा काफी दूर तक चिरा नजर आया।
रनवे से जुड़ा 43 सेकेंड्स का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर मंगलवार (सात फरवरी, 2023) को खूब वायरल हुआ और इस क्लिप में रनवे का हिस्सा काफी दूर तक चिरा नजर आया। जिस जगह से रनवे में मोटी दरार आई थी, वहां पर मलबा उखड़ कर बाहर आ गया था और एक शख्स वहां उस बारे में बता रहा था।
दरअसल, तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसके चलते मंगलवार दोपहर तक 4600 लोगों के मारे जाने की बात सामने आई थी। वैसे, अधिकारियों को आशंका है कि सोमवार भोर से पहले आए भूकंप और बाद के झटकों से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बचावकर्मी मंगलवार को भी मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे रहे।
बचावकर्मी बड़ी सावधानी से कंक्रीट के पत्थर और लोहे की छड़ों को हटाने में व्यस्त नजर आए, ताकि मलबे में अगर कोई भी जीवित बचा हो तो उसे सुरक्षित निकाला जा सके। कई लोग अपने प्रियजनों की तलाश में क्षतिग्रस्त इमारतों के पास जुटे। भूकंप का केंद्र तुर्की के शहर गजियांतेप से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर था। भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लोगों ने शॉपिंग मॉल, स्टेडियम, मस्जिद और सामुदायिक केंद्रों में शरण ली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
वो तीन इजराइली लड़कियां, जिन्हें हमास करेगा कैद से आजाद, 2023 में किया गया था अपहरण
Israel Hamas Ceasefire: गाजा में युद्धविराम लागू, इजरायल को मिल गई बंधकों की लिस्ट, पीएम नेतन्याहू ने किया ऐलान
जब तक रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं देता हमास, तब तक संघर्ष विराम प्रभावी नहीं; नेतन्याहू ने कर दिया साफ
इजरायल-हमास ने युद्धविराम समझौते पर आया ट्रंप का रिएक्शन, बोले- ये कायम नहीं रखा तो...
वाशिंगटन डीसी में ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह से पहले हजारों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, टेस्ला के मालिक Elon Musk के खिलाफ भी लगे नारे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited