Turkey: इतने जोरदार थे भूकंप के झटके कि Hatay Airport के हो गए दो हिस्से! देखें, रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO

Turkey Earthqauke Hatay Airport Runway Video: रनवे से जुड़ा 43 सेकेंड्स का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर मंगलवार (सात फरवरी, 2023) को खूब वायरल हुआ और इस क्लिप में रनवे का हिस्सा काफी दूर तक चिरा नजर आया।

Turkey Earthqauke Hatay Airport Runway Video: तुर्की में जोरदार भूकंप के झटकों ने भारी तबाही मचाई और इससे जुड़ी घटनाओं में 4600 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई। इस बीच, मुल्क के दक्षिणी हिस्से में हेते एयरपोर्ट (Hatay Airport) पर रनवे का हिस्सा भी झटकों से बुरी तरह प्रभावित हुआ और दो हिस्सों में बंटा नजर आया।

रनवे से जुड़ा 43 सेकेंड्स का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर मंगलवार (सात फरवरी, 2023) को खूब वायरल हुआ और इस क्लिप में रनवे का हिस्सा काफी दूर तक चिरा नजर आया। जिस जगह से रनवे में मोटी दरार आई थी, वहां पर मलबा उखड़ कर बाहर आ गया था और एक शख्स वहां उस बारे में बता रहा था।

दरअसल, तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसके चलते मंगलवार दोपहर तक 4600 लोगों के मारे जाने की बात सामने आई थी। वैसे, अधिकारियों को आशंका है कि सोमवार भोर से पहले आए भूकंप और बाद के झटकों से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बचावकर्मी मंगलवार को भी मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे रहे।

बचावकर्मी बड़ी सावधानी से कंक्रीट के पत्थर और लोहे की छड़ों को हटाने में व्यस्त नजर आए, ताकि मलबे में अगर कोई भी जीवित बचा हो तो उसे सुरक्षित निकाला जा सके। कई लोग अपने प्रियजनों की तलाश में क्षतिग्रस्त इमारतों के पास जुटे। भूकंप का केंद्र तुर्की के शहर गजियांतेप से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर था। भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लोगों ने शॉपिंग मॉल, स्टेडियम, मस्जिद और सामुदायिक केंद्रों में शरण ली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited