Turkey में तबाही के बाद फिर भूंकप! घंटे भर में महसूस किए गए सात बार झटके, जा चुकी हैं 5000 से अधिक जान, दो हिस्सों में बंटा रनवे

भूकंप का केंद्र तुर्की के शहर गजियांतेप से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर था। भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लोगों ने शॉपिंग मॉल, स्टेडियम, मस्जिद और सामुदायिक केंद्रों में शरण ली, जबकि तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की।

तुर्की में जोरदार भूकंप के झटकों के बाद मची तबाही के बाद एक बार फिर धरती कांपी है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, अंकारा प्रांत के सेंट्रल एनाटोलिया में गोलबासी क्षेत्र में 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये झटके सुबह आठ बजकर 43 मिनट पर गोलबासी के ईएसई में नौ किमी के आसपास महसूस किए गए।

हैरत की बात है कि सोमवार को दक्षिणी तुर्की में आए 7.8 तीव्रता वाले झटकों के बाद से अब तक चार या फिर उससे अधिक तीव्रता वाले कम से कम 100 ऑफ्टरशॉक्स (भूकंप के झटकों के बाद आने वाले झटके) महसूस किए गए। मिडिल ईस्ट के इस मुल्क में भूकंप से जुड़ी घटनाओं के चलते अब तक 5000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं। इस बीच, तुर्की के हेते प्रांत में एक एयरपोर्ट का रनवे भूकंप के बाद आए झटकों के चलते दो हिस्सों में बंटा नजर आया।

दक्षिणी तुर्की में एक घंटे में सात नए भूकंप के झटकेतुर्की की ओर से आया जियोलॉजिकल डेटा बताता है कि दक्षिणी तुर्की में पिछले एक घंटे में सात ताजा भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता चार या फिर पांच रिएक्टर स्केल से अधिक थी।

भारत की ओर से पहुंचाई गई यह मददभारत की ओर से भूकंप प्रभावित तुर्की के लिए जो मदद भेजी गई, उसका ब्यौरा प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से दिया गया। बयान के मुताबिक, राहत सामग्री के साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और चिकित्सा दलों को तुर्किये गणराज्य की सरकार के समन्वय से तुर्किए भेजा जाएगा। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के विशेष खोज और बचाव दल इनमें शामिल हैं, जिसमें पुरुष और महिला कर्मी, श्वान दस्ता, चिकित्सकीय आपूर्ति, उन्नत ‘ड्रिलिंग’ उपकरण और सहायता प्रयासों के लिए आवश्यक अन्य महत्वपूर्ण उपकरण हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited