Turkey में तबाही के बाद फिर भूंकप! घंटे भर में महसूस किए गए सात बार झटके, जा चुकी हैं 5000 से अधिक जान, दो हिस्सों में बंटा रनवे

भूकंप का केंद्र तुर्की के शहर गजियांतेप से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर था। भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लोगों ने शॉपिंग मॉल, स्टेडियम, मस्जिद और सामुदायिक केंद्रों में शरण ली, जबकि तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की।

तुर्की में जोरदार भूकंप के झटकों के बाद मची तबाही के बाद एक बार फिर धरती कांपी है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, अंकारा प्रांत के सेंट्रल एनाटोलिया में गोलबासी क्षेत्र में 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये झटके सुबह आठ बजकर 43 मिनट पर गोलबासी के ईएसई में नौ किमी के आसपास महसूस किए गए।

संबंधित खबरें

हैरत की बात है कि सोमवार को दक्षिणी तुर्की में आए 7.8 तीव्रता वाले झटकों के बाद से अब तक चार या फिर उससे अधिक तीव्रता वाले कम से कम 100 ऑफ्टरशॉक्स (भूकंप के झटकों के बाद आने वाले झटके) महसूस किए गए। मिडिल ईस्ट के इस मुल्क में भूकंप से जुड़ी घटनाओं के चलते अब तक 5000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं। इस बीच, तुर्की के हेते प्रांत में एक एयरपोर्ट का रनवे भूकंप के बाद आए झटकों के चलते दो हिस्सों में बंटा नजर आया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed