Turkey Earthquake: इस शख्स ने 72 घंटे पहले बता दिया था कि तुर्की-सीरिया में आएगा शक्तिशाली भूकंप
Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में सोमवार सुबह काफी शक्तिशाली भूकंप आया, इसके बाद दोपहर में भी भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए और शाम को भी झटके महसूस हुए। इस भूकंप में अबतक 2300 लोगों की मौत हो चुकी है, साथ ही हजारों लोग घायल हुए हैं। बचाव कार्य अभी भी जारी है।
तुर्की में भूकंप की भविष्यवाणी इस शख्स ने 72 घंटे पहले ही कर दी थी (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट- SSGEOS Youtube)
Turkey Earthquake: तुर्की-सीरिया में सोमवार को तीन बार शक्तिशाली भूकंप आया, जिसमें सैकड़ों इमारतें मलबे में बदल गईं। इस भूकंप में अबतक 2300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, साथ ही सैकड़ों लोग अभी भी मलबों में दबे हुए हैं। जिनको बचाने का काम जारी है। इस भूकंप के बीच एक शख्स की काफी चर्चा हो रही है, जिसने भूकंप के आने से 72 घंटे पहले ही बता दिया था कि तुर्की और सीरिया में शक्तिशाली भूकंप आने वाला है।
सच हो गई भविष्यवाणी
डच शोधकर्ता फ्रैंक हूगरबीट्स ( Frank Hoogerbeets) ने भविष्यवाणी की थी कि तुर्की में 7.5-तीव्रता से अधिक का भूकंप आएगा। उनकी भविष्यवाणी तीन दिन बाद सोमवार को तब सच हो गई, जब सच में तुर्की और सीरिया में भूकंप आ गया। वो भी 7 से ज्यादा तीव्रता की।
कौन हैं फ्रैंक हूगरबीट्स
फ्रैंक हूगरबीट्स, भूकंपीय गतिविधि का अध्ययन करने वाले सोलर सिस्टम जियोमेट्री सर्वे (SSGEOS) के एक शोधकर्ता है। उन्होंने तीन फरवरी को कहा था कि दक्षिण-मध्य तुर्की, जॉर्डन, सीरिया और लेबनान के आसपास के क्षेत्र में 7.5 तीव्रता का भूकंप आएगा। तब उनका सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया गया था, लोगों ने उनके दावों पर सवाल उठाया था, लेकिन जब तीन दिन बाद उनकी भविष्यवाणी सच हो गई तो चारों ओर फ्रैंक की चर्चा होने लगी।
नहीं चेती सरकार
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited