Turkey Earthquake: इस शख्स ने 72 घंटे पहले बता दिया था कि तुर्की-सीरिया में आएगा शक्तिशाली भूकंप

Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में सोमवार सुबह काफी शक्तिशाली भूकंप आया, इसके बाद दोपहर में भी भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए और शाम को भी झटके महसूस हुए। इस भूकंप में अबतक 2300 लोगों की मौत हो चुकी है, साथ ही हजारों लोग घायल हुए हैं। बचाव कार्य अभी भी जारी है।

तुर्की में भूकंप की भविष्यवाणी इस शख्स ने 72 घंटे पहले ही कर दी थी (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट- SSGEOS Youtube)

Turkey Earthquake: तुर्की-सीरिया में सोमवार को तीन बार शक्तिशाली भूकंप आया, जिसमें सैकड़ों इमारतें मलबे में बदल गईं। इस भूकंप में अबतक 2300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, साथ ही सैकड़ों लोग अभी भी मलबों में दबे हुए हैं। जिनको बचाने का काम जारी है। इस भूकंप के बीच एक शख्स की काफी चर्चा हो रही है, जिसने भूकंप के आने से 72 घंटे पहले ही बता दिया था कि तुर्की और सीरिया में शक्तिशाली भूकंप आने वाला है।

संबंधित खबरें

सच हो गई भविष्यवाणी

डच शोधकर्ता फ्रैंक हूगरबीट्स ( Frank Hoogerbeets) ने भविष्यवाणी की थी कि तुर्की में 7.5-तीव्रता से अधिक का भूकंप आएगा। उनकी भविष्यवाणी तीन दिन बाद सोमवार को तब सच हो गई, जब सच में तुर्की और सीरिया में भूकंप आ गया। वो भी 7 से ज्यादा तीव्रता की।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed