Turkey Fire: तुर्की के स्की रिसॉर्ट में लगी भयंकर आग, 66 की मौत और कई घायल

कार्तलकाया कोरोग्लू पहाड़ों में एक लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट है, जो इस्तांबुल से लगभग 300 किलोमीटर (185 मील) पूर्व और राजधानी अंकारा से 170 किलोमीटर (100 मील) उत्तर-पश्चिम में स्थित है। इसी में आग ली थी।

तुर्की के रिसॉर्ट में लगी आग

मुख्य बातें
  • तुर्की के होटल में लगी आग
  • आग के कारण 66 लोगों की मौत
  • कई लोगों के घायल होने की खबर

तुर्की के एक रिसॉर्ट में भयंकर आग लग गई है। इस आग में कम से कम 66 लोग झुलस कर मर गए हैं। इसके साथ ही कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। घायलों को अस्पताल में इलाज जारी है। आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच हो रही है।

पहाड़ की चोटी पर है रिसॉर्ट

इससे पहले खबर आई थी उत्तर-पश्चिमी तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट होटल में मंगलवार की सुबह आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 3:27 बजे (0027 जीएमटी) कार्तलकाया के पहाड़ की चोटी पर स्थित रिसॉर्ट में 12 मंजिला ग्रैंड कार्टल होटल के रेस्तरां में आग लग गई।

End Of Feed