Turkey समेत चार मुल्कों में भूकंपः 7.8 रही तीव्रता, लगभग 600 की गई जान, देखें- कैसे पल भर में मलबे में तब्दील हुईं इमारतें

Earthquake in Turkey: भूकंप ऐसे समय में आया है, जब पश्चिम एशिया बर्फीले तूफान की चपेट में है जिसके बृहस्पतिवार तक जारी रहने के आसार हैं।

Earthquake in Turkey: तुर्की के दक्षिणी पूर्वी हिस्से में सोमवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। 7.8 तीव्रता (सरकारी आपदा प्रबंधन एजेंसी AFAD के मुताबिक) वाले इन झटकों से न केवल धरती कांपी बल्कि वहां लगभग 600 लोगों की जान चली गई और कई बिल्डिंग्स तहस-नहस हो गईं।भूकंप के बाद करीब 20 झटके महसूस किए गए, जिनमें से सबसे शक्तिशाली झटका 6.6 की तीव्रता का था।

आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। सोशल मीडिया पर सामने आए वहां के कुछ वीडियो में इमारतें चंद सेकेंड्स में ढहती और मलबे में तब्दील होती नजर आईं। इस बीच, एक शॉपिंग मॉल भी ढह गया और वहां आपातकाल लागू कर दिया गया। घटना के दौरान कई के जख्मी होने की भी आशंका है।

वैसे, ये झटके सीरिया के साथ लेबनान और साइप्रस में भी महसूस किए गए और उत्तर पश्चिम सीरिया में विपक्ष के ‘सीरियन सिविल डिफेंस’ ने विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में हालात ‘‘विनाशकारी’’ बताते हुए कहा कि इमारतें ढहने से कई लोग मलबे में दब गए। ‘सीरियन सिविल डिफेंस’ ने लोगों से इमारतों से बाहर खुली जगहों पर रहने की सलाह दी। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र गजियांतेप से करीब 33 किलोमीटर दूर था, जबकि कई प्रांतों में इसके झटके महसूस किए गए।

तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने बताया कि भूकंप के झटकों के चलते 10 शहर प्रभावित हुए, जिनमें Gaziantep, Kahramanmaras, Hatay, Osmaniye, Adiyaman, Malatya, Sanliurfa, Adana, Diyarbakir और Kilis शामिल हैं। इस बीच, बीबीसी की रिपोर्ट में जानकारी दी गई कि दियारबाकिर में एक शॉपिंग मॉल भी ढह गया।

देखें, झटकों के दौरान और बाद की बर्बादी के मंजर से जुड़े वीडियोः

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited