Turkey समेत चार मुल्कों में भूकंपः 7.8 रही तीव्रता, लगभग 600 की गई जान, देखें- कैसे पल भर में मलबे में तब्दील हुईं इमारतें

Earthquake in Turkey: भूकंप ऐसे समय में आया है, जब पश्चिम एशिया बर्फीले तूफान की चपेट में है जिसके बृहस्पतिवार तक जारी रहने के आसार हैं।

Earthquake in Turkey: तुर्की के दक्षिणी पूर्वी हिस्से में सोमवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। 7.8 तीव्रता (सरकारी आपदा प्रबंधन एजेंसी AFAD के मुताबिक) वाले इन झटकों से न केवल धरती कांपी बल्कि वहां लगभग 600 लोगों की जान चली गई और कई बिल्डिंग्स तहस-नहस हो गईं।भूकंप के बाद करीब 20 झटके महसूस किए गए, जिनमें से सबसे शक्तिशाली झटका 6.6 की तीव्रता का था।

संबंधित खबरें

आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। सोशल मीडिया पर सामने आए वहां के कुछ वीडियो में इमारतें चंद सेकेंड्स में ढहती और मलबे में तब्दील होती नजर आईं। इस बीच, एक शॉपिंग मॉल भी ढह गया और वहां आपातकाल लागू कर दिया गया। घटना के दौरान कई के जख्मी होने की भी आशंका है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed