तुर्किये ने इंस्टाग्राम पर लगाया प्रतिबंध हटाया, हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत से था कनेक्शन

Instagram: तुर्किये ने इंस्टाग्राम(Instagram) पर लगाये प्रतिबंध को हटाया दिया है। बता दें, तुर्किये अपने पश्चिमी सहयोगियों की तरह हमास को एक आतंकवादी संगठन नहीं मानता है। राष्ट्रपति एर्दोआन लगातार गाजा में इजराइली सेना की कार्रवाई के खिलाफ बोलते रहे हैं साथ ही वो हमास के लड़ाकों को फ्रीडम फाइटर बताते हैं।

Turkey-Instagram

तुर्किये ने इंस्टाग्राम पर लगाया प्रतिबंध हटाया

तस्वीर साभार : भाषा
Turkey: तुर्किये ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम तक उपयोगकर्ताओं की पहुंच शनिवार को बहाल कर दी। देश के सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्राधिकरण ने दो अगस्त को बिना कोई विशेष कारण बताए इंस्टाग्राम तक पहुंच प्रतिबंधित कर दी थी। बाद में सरकारी अधिकारियों ने कहा था कि प्रतिबंध इसलिए लगाया गया, क्योंकि सोशल मीडिया मंच तुर्किये के कानूनों का पालन करने में विफल रहा है।
तुर्किये के परिवहन एवं बुनियादी ढांचा मंत्री अब्दुलकादिर उरालोग्लू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इंस्टाग्राम के अधिकारियों के साथ बातचीत में हमें आश्वासन दिया गया कि हमारा अनुरोध स्वीकार किया जाएगा, खासतौर पर आपराधिक गतिविधियों से संबंधित अनुरोध। हमसे वादा किया गया कि हम उपयोगकर्ताओं को सेंसर करने के उपायों पर मिलकर काम करेंगे। उरालोगलू ने एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि इंस्टाग्राम तुर्किये के कानून का अनुपालन सुनिश्चित करेगा और जिन मामलों में कानून का उल्लंघन किया गया है, उनमें त्वरित एवं प्रभावी हस्तक्षेप करेगा।

तुर्किये में इंस्टाग्राम के उपयोगकर्ताओं की संख्या 5.7 करोड़ से अधिक

मंत्री ने कहा कि 'आतंकवादी' संगठनों से जुड़े सभी अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और पीकेके, पीवाईडी तथा एफईटीओ सहित ऐसे सभी संगठनों के एजेंडे को बढ़ावा देने वाली प्रत्येक सामग्री हटा दी जाएगी। पीकेके (कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी) एक प्रतिबंधित संगठन है, जिसने दक्षिण-पूर्वी तुर्किये में एक स्वायत्त क्षेत्र स्थापित करने के लिए तुर्किये के भीतर दशकों से विद्रोह छेड़ रखा है। वहीं, पीवाईडी एक सीरियाई कुर्द राजनीतिक संगठन है, जिसे तुर्किये के अधिकारी पीकेके की शाखा बताते हैं। एफईटीओ राष्ट्रपति रेसेप तय्यप एर्दोआन के पूर्व सहयोगी फेतुल्लाह गुलेन के नेतृत्व वाला संगठन है, जिसे तुर्किये सरकार 2016 में तख्तापलट की नाकाम कोशिश के लिए जिम्मेदार ठहराती है। तुर्किये में इंस्टाग्राम के उपयोगकर्ताओं की संख्या 5.7 करोड़ से अधिक है। 'इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स ऑपरेटर्स एसोसिएशन' का अनुमान है कि तुर्किये में इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया मंच पर रोजाना औसतन 93 करोड़ लीरा के उत्पादों की बिक्री होती है।

इस्माइल हानिया से जुड़ी पोस्ट रोकने का आरोप

वहीं जानकारी के अनुसार, तुर्किये अपने पश्चिमी सहयोगियों की तरह हमास को एक आतंकवादी संगठन नहीं मानता है। राष्ट्रपति एर्दोआन लगातार गाज़ा में इजराइली सेना की कार्रवाई के खिलाफ बोलते रहे हैं साथ ही वो हमास के लड़ाकों को फ्रीडम फाइटर बताते हैं। तुर्किये में इस्माइल हानिया की मौत पर शोक दिवस भी मनाया गया था। हमास चीफ के लिए शोक संदेश पोस्ट करने से रोकने की वजह से तुर्किये ने इंस्टाग्राम पर बैन लगाया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited