ईरान के साथ आया तुर्की! अजरबैजान से नहीं निकलने दिया इजराइल के राष्ट्रपति का विमान

Israel Iran War: यह घटना तब हुई जब जरायल के प्रेसिडेंट इसाक हर्ज़ोग को अजरबैजान में आयोजित संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के 29वें सत्र में भाग लेने जाना था। यह सम्मेलन 11 नवंबर को शुरू हुआ। इजरायली सरकार ने इस यात्रा के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन तुर्की अधिकारियों ने इसे खारिज कर दिया।

तुर्की ने नहीं निकलने दिया इजराइल के राष्ट्रपति का विमान।

Israel Iran War: इजराइल के साथ जंग में तुर्की अब खुलकर ईरान के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है। जानकारी के मुताबिक, तुर्की ने इजरायल के प्रेसिडेंट इसाक हर्ज़ोग के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। इस बात की जानकारी अर्ध-आधिकारिक अनादोलु एजेंसी ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह घटना तब हुई जब हर्ज़ोग को अजरबैजान में आयोजित संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के 29वें सत्र में भाग लेने जाना था। यह सम्मेलन 11 नवंबर को शुरू हुआ।

अनादोलु के अनुसार, इजरायली सरकार ने इस यात्रा के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन तुर्की अधिकारियों ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद, हर्ज़ोग ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए शनिवार को अपनी अज़रबैजान यात्रा रद्द कर दी।

2010 से खराब हैं तुर्की और इजराइल के संबंध

2010 के बाद से तुर्की और इजरायल के बीच संबंध खराब रहे हैं, खासकर फिलिस्तीन मुद्दे को लेकर। हाल के वर्षों में रिश्तों को सुधारने की कोशिश की गई थी, लेकिन गाजा संकट ने फिर से तनाव बढ़ा दिया है। इस बीच दोनों देशों के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं और तुर्की ने इजरायल के साथ सभी व्यापारिक संबंध भी निलंबित कर दिए हैं।

End Of Feed