सीरिया में फिर हो रही तुर्किये की एंट्री, 2012 के बाद पहली बार करेगा ये कारनामा

Turkiye Embassy in Syria: सीरिया की राजधानी दमिश्क में तुर्किये का दूतावास 2012 के बाद पहली बार शनिवार को फिर से खुलेगा। तुर्किये के विदेश मंत्री हकान फिदान ने कहा कि नव नियुक्त अंतरिम प्रभारी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार को दमिश्क के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा, "यह कल से चालू हो जाएगा।"

तुर्किये के राष्ट्रपति तैयब एर्दोगान

Turkiye Embassy in Syria: सीरिया की राजधानी दमिश्क में तुर्किये का दूतावास 2012 के बाद पहली बार शनिवार को फिर से खुलेगा। तुर्किये के विदेश मंत्री हकान फिदान ने पुन: दूतावास खोलने की जानकारी साझा की।

कब खुलेगा दूतावास?

तुर्किये के एनटीवी टेलीविजन को दिए एक साक्षात्कार में फिदान ने कहा कि नव नियुक्त अंतरिम प्रभारी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार को दमिश्क के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा, "यह कल से चालू हो जाएगा।"

सीरियाई गृहयुद्ध के दौरान बढ़ती सुरक्षा स्थितियों के कारण दमिश्क स्थित दूतावास को 2012 में बंद कर दिया गया था और दूतावास के सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों को तुर्किये वापस बुला लिया गया था।

End Of Feed