ढाका झील में तैरते हुए मिला महिला टीवी पत्रकार का शव, फेसबुक पोस्ट से है कनेक्शन?

TV journalist's Sarah Rahanuma : बांग्लादेश की टीवी पत्रकार सारा रहनुमा की लाश बुधवार को ढाका के हातिर झील में तैरती हुई मिली। महिला पत्रकार की लाश मिलने पर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद ने इसे देश में अभिव्यक्ति की आजादी पर एक और बड़ा हमला बताया है।

ढाका की एक झील में मिला महिला पत्रकार का शव।

TV journalist's Sarah Rahanuma : बांग्लादेश की टीवी पत्रकार सारा रहनुमा की लाश बुधवार को ढाका के हातिर झील में तैरती हुई मिली। महिला पत्रकार की लाश मिलने पर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद ने इसे देश में अभिव्यक्ति की आजादी पर एक और बड़ा हमला बताया है। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक 32 साल की सारा का शव हातिर झील में तैरता हुआ मिला। वह गाजी टीवी की न्यूजरूम एडिटर थीं।

'अभिव्यक्ति की आजादी पर एक और बड़ा हमला'

X पर अपने एक पोस्ट में साजिब ने कहा, 'गाजी टीवी न्यूजरूम की एडिटर रहनुमा सारा मृत पाई गई हैं। उनका शव ढाका के हातिर झील से मिला है। बांग्लादेश में अभिव्यक्ति की आजादी पर यह एक और बड़ा हमला है। गाजी टीवी एक सेक्युलर चैनल है'। इसके मालिक गुलाम दस्तागीर गाजी को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है।'

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

सारा का शव अस्पताल लाने वाले व्यक्ति ने ढाका ट्रिब्यून से बातचीत में कहा कि 'मैंने देखा कि महिला हातिर झील में तैर रही है। बाद में उसे डीएमसीएच लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।' सारा की मौत से पहले बांग्लादेश के इस मीडिया संस्थान ने कहा कि सारा ने फहीम फैज को टैग करते हुए मंगलवार रात फेसबुक पर एक पोस्ट किया था।
End Of Feed