पाकिस्तान में स्कूल वैन पर चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, दो बच्चों की मौत; पांच घायल

Attack on Pakistan School Van: पाकिस्तान में स्कूल वैन पर बंदूकधारियों की गोलीबारी में दो बच्चों की मौत हो गई। ये वारदार पंजाब प्रांत की बताई जा रही है, कुछ अपराधियों ने एक स्कूल वैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में सात बच्चों के घायल होने की खबर आई, इनमें से दो की मौत हो गई।

सांकेतिक तस्वीर। (साभार- Freepik)

Pakistan News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बृहस्पतिवार को बंदूकधारियों ने एक स्कूल वैन पर गोलीबारी की, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। यह घटना लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर दूर अटक जिले के ढेरी कोट इलाके में हुई। पुलिस के अनुसार, स्कूल वैन बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी, इस दौरान अज्ञात बंदूकधारियों ने उस पर गोलीबारी की।

दो बच्चों की मौत, दो की हालत गंभीर

पुलिस ने बताया, 'हमले में पांच से 10 वर्ष की आयु के सात बच्चे घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है।' उसने बताया कि वैन चालक को भी चोटें आई हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सरदार गयास गुल ने पत्रकारों को बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से बंदूकधारियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस, चालक के किसी से दुश्मनी या फिर घटना के आतंकवाद से जुड़े होने समेत सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
End Of Feed