टॉप जासूसी एजेंसियों के चीफ की हुई 'सिक्रेट' मीटिंग, सिंगापुर में अमेरिका, चीन-भारत के अधिकारी रहे मौजूद

Intelligence agencies held a secret meeting : रिपोर्ट के मुताबिक खुफिया अधिकारियों की इस गोपनीय बैठक में अमेरिका की तरफ से नेशनल इंटेलिजेंस की डाइरेक्टर एवरिल हेन्स मौजूद थीं। खास बात यह है कि इस बैठक में चीन के खुफिया विभाग के प्रमुख भी थे। रिपोर्ट में भारतीय सूत्र के हवाले से कहा गया है कि रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के प्रमुख समंत गोयल भी इस बैठक का हिस्सा थे।

खुफिया विभाग के प्रमुखों की सिंगापुर में हुई गोपनीय बैठक।

Intelligence agencies held a secret meeting : सिंगापुर में शांगरी ला डायलॉग बैठक से इतर दुनिया की टॉप खुफिया एजेंसियों के प्रमुख मिले हैं। इस सप्ताहांत करीब दो दर्जन देशों के खुफिया अधिकारियों की इस बैठक को गोपनीय रखा गया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने घटनाक्रम से जुड़े 5 लोगों के हवाले से यह रिपोर्ट दी है। लोगों का कहना है कि सिंगापुर सरकार की तरफ से इस तरह की बैठकों का आयोजन होता है। कई वर्षों से सुरक्षा पर देशों की बैठकें होती आ रही हैं। इस तरह की होने वाली बैठकों को गोपनीय रखा जाता रहा है। इस गोपनीय बैठक पर इस तरह की रिपोर्ट पहले नहीं आई।

संबंधित खबरें

अमेरिका से एवरिल हेन्स मौजूद थीं

संबंधित खबरें

रिपोर्ट के मुताबिक खुफिया अधिकारियों की इस गोपनीय बैठक में अमेरिका की तरफ से नेशनल इंटेलिजेंस की डाइरेक्टर एवरिल हेन्स मौजूद थीं। खास बात यह है कि इस बैठक में चीन के खुफिया विभाग के प्रमुख भी थे। रिपोर्ट में भारतीय सूत्र के हवाले से कहा गया है कि रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के प्रमुख समंत गोयल भी इस बैठक का हिस्सा थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed