नेतन्याहू के घर पर दागे गए दो फ्लैश बम, इजरायली रक्षा मंत्री ने बताई चौंकाने वाली बातें
Israel vs Hamas: इजरायल पर उसके दुश्मन लगातार हमले कर रहे हैं। तो वहीं अपने दुश्मनों के खिलाफ इजरायल का भी ऑपरेशन जारी है। इस बीच ये खबर सामने आई कि उत्तरी इजरायल में पीएम बेंजामिल नेतन्याहू के घर के बगीचे में बम दागे गए हैं। इजरायली रक्षा ने इससे जुड़ी कुछ अहम बातें बताई हैं।
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू।
World News: उत्तरी इजरायल में नेतन्याहू के घर के बगीचे में दो फ्लैश बम दागे गए हैं। पुलिस ने बताया कि शनिवार को उत्तरी इजरायल के शहर कैसरिया में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर की ओर दो फ्लैश बम दागे गए और वे बगीचे में गिर गए।
इजरायली पीएम नेतन्याहू और उनके परिवार को कितना हुआ नुकसान?
बयान में कहा गया कि न तो नेतन्याहू और न ही उनका परिवार मौजूद था और किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने रविवार को सुबह एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह घटना "सभी लाल रेखाओं" को पार कर गई है।
इजरायल के रक्षा मंत्री ने बताया- उन्हें लगातार मिल रही हैं धमकियां
कैट्ज ने कहा "इजरायल के प्रधानमंत्री के लिए यह संभव नहीं है, जिन्हें ईरान और उसके गुर्गों से खतरा है जो उनकी हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें घर से भी ऐसी ही धमकियां मिल सकती हैं।" उन्होंने सुरक्षा और न्यायिक एजेंसियों से भी आवश्यक कदम उठाने का आह्वान किया।
इराकी मिलिशिया ने इजरायली ठिकानों पर पांच ड्रोन हमलों का दावा किया
इससे पहले इराक में शिया मिलिशिया ग्रुप इस्लामिक रेजिस्टेंस ने शनिवार को दक्षिणी और उत्तरी इजरायल में पांच ड्रोन हमलों की जिम्मेदारी ली है। शिया मिलिशिया के बयान के अनुसार, समूह के लड़ाकों ने दक्षिणी इजरायल पर चार ड्रोन हमले किए। जिनमें से दो ड्रोन ने बंदरगाह शहर ईलात में महत्वपूर्ण स्थलों को निशाना बनाया और दो अन्य ने क्षेत्र में सैन्य स्थलों को निशाना बनाया। वहीं पांचवें ड्रोन ने उत्तरी इजरायल में एक 'सैन्य' स्थल को निशाना बनाया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बयानों में लक्षित स्थलों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है और न ही किसी हताहत की सूचना दी गई है। समूह ने कहा कि ड्रोन हमले फिलिस्तीन और लेबनान में हमारे लोगों के साथ एकजुटता में किए गए। साथ ही समूह ने दुश्मन के गढ़ों को निशाना बनाना जारी रखने का संकल्प भी लिया है।
7 अक्टूबर 2023 को गाजा पट्टी में इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष शुरू होने के बाद से, इस्लामिक रेजिस्टेंस इन इराक ने गाजा में फिलिस्तीनियों के प्रति समर्थन दिखाने के लिए क्षेत्र में इजरायल और अमेरिकी ठिकानों पर बार-बार हमला किया है। 23 सितंबर को लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल द्वारा हमले तेज करने के बाद मिलिशिया ने इजरायल पर अपने हमले तेज कर दिए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited