नेतन्याहू के घर पर दागे गए दो फ्लैश बम, इजरायली रक्षा मंत्री ने बताई चौंकाने वाली बातें

Israel vs Hamas: इजरायल पर उसके दुश्मन लगातार हमले कर रहे हैं। तो वहीं अपने दुश्मनों के खिलाफ इजरायल का भी ऑपरेशन जारी है। इस बीच ये खबर सामने आई कि उत्तरी इजरायल में पीएम बेंजामिल नेतन्याहू के घर के बगीचे में बम दागे गए हैं। इजरायली रक्षा ने इससे जुड़ी कुछ अहम बातें बताई हैं।

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू।

World News: उत्तरी इजरायल में नेतन्याहू के घर के बगीचे में दो फ्लैश बम दागे गए हैं। पुलिस ने बताया कि शनिवार को उत्तरी इजरायल के शहर कैसरिया में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर की ओर दो फ्लैश बम दागे गए और वे बगीचे में गिर गए।

इजरायली पीएम नेतन्याहू और उनके परिवार को कितना हुआ नुकसान?

बयान में कहा गया कि न तो नेतन्याहू और न ही उनका परिवार मौजूद था और किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने रविवार को सुबह एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह घटना "सभी लाल रेखाओं" को पार कर गई है।

इजरायल के रक्षा मंत्री ने बताया- उन्हें लगातार मिल रही हैं धमकियां

कैट्ज ने कहा "इजरायल के प्रधानमंत्री के लिए यह संभव नहीं है, जिन्हें ईरान और उसके गुर्गों से खतरा है जो उनकी हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें घर से भी ऐसी ही धमकियां मिल सकती हैं।" उन्होंने सुरक्षा और न्यायिक एजेंसियों से भी आवश्यक कदम उठाने का आह्वान किया।

End Of Feed