अफगानिस्तान में दो सड़क हादसों में महिलाओं, बच्चों सहित 50 की मौत; 76 अन्य घायल

Afghanistan Road Accident: अफगानिस्तान में दो सड़क दुर्घटनाओं में कुल 50 लोगों की मौत हो गई, जबकि 76 लोग घायल हो गए। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि घायलों को गजनी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शव परिवारों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। मृतकों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं।

रोड एक्सीडेंट

Afghanistan Road Accident: अफगानिस्तान में दो सड़क दुर्घटनाओं में कुल 50 लोगों की मौत हो गई, जबकि 76 लोग घायल हो गए। एक सरकारी प्रवक्ता हाफिज उमर ने गुरुवार को बताया कि बुधवार देर रात काबुल-कंधार राजमार्ग पर एक यात्री बस और तेल टैंकर के बीच टक्कर हो गई, जबकि दूसरी दुर्घटना उसी राजमार्ग पर दूसरे इलाके में हुई।

मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल

उन्होंने बताया कि घायलों को गजनी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शव परिवारों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। उमर ने कहा कि गंभीर रूप से घायल लोगों को काबुल स्थानांतरित किया गया है और मृतकों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं।

आए दिन होते हैं ऐसे हादसे

बता दें कि अफगानिस्तान में सड़क की खराब स्थिति और चालक की लापरवाही की वजह से ऐसी दुर्घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। इसके बावजूद स्थिति में किसी प्रकार का कोई सुधार नहीं होता है।

End Of Feed