राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम में शामिल हुए 2 भारतवंशी, दी गई अहम जिम्मेदारी
USA: डोनाल्ड ट्रंप ने दो भारतवंशियों को राष्ट्रीय सुरक्षा और कार्मिक मामलों से निपटने के लिए अपना विशेष सहायक नियुक्त किया है। रिकी गिल राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के वरिष्ठ निदेशक के रूप में भारत के साथ विशेष रूप से काम करेंगे। सौरभ शर्मा राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय में काम करेंगे।
ट्रंप की टीम में शामिल हुए दो भारतवंशी
Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो भारतवंशियों को राष्ट्रीय सुरक्षा और कार्मिक मामलों से निपटने के लिए अपना विशेष सहायक नियुक्त किया है। रिकी गिल राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) में दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के वरिष्ठ निदेशक के रूप में भारत के साथ विशेष रूप से काम करेंगे। सौरभ शर्मा राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय में काम करेंगे। गिल ने पहले ट्रंप प्रशासन में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रूस और यूरोपीय ऊर्जा सुरक्षा के निदेशक के रूप में और विदेश विभाग में ब्यूरो ऑफ ओवरसीज बिल्डिंग ऑपरेशन्स में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम किया था। एनएससी छोड़ने के बाद उन्होंने 'गिल कैपिटल ग्रुप' को इसके प्रमुख और सामान्य वकील के रूप में चलाया। वे टीसी एनर्जी में यूरोपीय और एशियाई ऊर्जा के सलाहकार भी थे, जो कीस्टोन एक्सएल पाइपलाइन का मालिक है जो कनाडा से अमेरिका तक तेल पहुंचाती है। ट्रंप द्वारा स्वीकृत परियोजना के एक हिस्से पर पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रतिबंध लगा दिया था। उनके पिता का नाम जसबीर और माता का नाम परम गिल है। उनका जन्म लोदी, न्यू जर्सी में हुआ था। गिल के पास प्रिंसटन विश्वविद्यालय में वुडरो विल्सन स्कूल ऑफ पब्लिक एंड इंटरनेशनल अफेयर्स से स्नातक की डिग्री और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले से कानून की डिग्री है। उन्होंने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में अपनी नियुक्ति की पुष्टि की, जिसे पोलिटिको ने रिपोर्ट किया था।
यंग कंजर्वेटिव के राज्य अध्यक्ष थे सौरभ शर्मा
वहीं, बेंगलुरु में जन्मे शर्मा वाशिंगटन स्थित अमेरिकन मोमेंट के सह-संस्थापक और अध्यक्ष थे, जो एक रूढ़िवादी संगठन है। संगठन का कहना है कि इसका मिशन युवा अमेरिकियों की पहचान करना, उन्हें शिक्षित करना और उन्हें मान्यता देना है। रिपब्लिकन कार्यकर्ता, वे टेक्सास के यंग कंजर्वेटिव के राज्य अध्यक्ष थे। उन्होंने डेली कॉलर, एक रूढ़िवादी प्रकाशन के साथ एक पत्रकार के रूप में भी काम किया था। शर्मा के पास टेक्सास विश्वविद्यालय से जैव रसायन विज्ञान में स्नातक की डिग्री है। उनकी नियुक्ति की रिपोर्ट पोलिटिको ने दी और अमेरिकन मोमेंट ने अपनी वेबसाइट पर इसकी पुष्टि की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited