अमेरिका के मिसिसिपी में गोलीबारी में 2 किशोरों की मौत, 4 घायल; हमलावर गिरफ्तार

अमेरिका में फायरिंग की घटना में कमी नहीं आती दिख रही है। एक के बाद एक फायरिंग की घटना सामने आ रही है, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है। अब मिसिसिपी में गोलीबारी की खबर है।

US shooting, USA firing

अमेरिका के मिसिसिपी में गोलीबारी में दो किशोरों की मौत (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

तस्वीर साभार : भाषा

अमेरिकी राज्य मिसिसिपी में 19 वर्षीय एक युवक ने रविवार तड़के पार्टी के दौरान गोलीबारी की जिसमें दो किशोरों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कैमरन एवरेस्ट ब्रांड नामक युवक पर हत्या और गंभीर हमले का आरोप है। बे सेंट लुइस पुलिस प्रमुख टोबी श्वार्त्ज ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पुलिस ने गवाह और पीड़ित के बयानों के माध्यम से एकमात्र हमलावर के रूप में ब्रांड की पहचान की है। बे सेंट लुइस गल्फपोर्ट से 25 किलोमीटर पश्चिम में है।

हैनकॉक काउंटी के कोरोनर जेफ हेयर ने बताया कि मिसिसिपी गल्फ कोस्ट में गोलीबारी में दो किशोरों की मौत हो गई। हालांकि किशोरों की पहचान जाहिर नहीं की गई।

श्वार्त्ज ने कहा कि ब्रांड को पास के क्रिश्चियन इलाके में उसके घर से गिरफ्तार किया गया। बे सेंट लुइस म्युनिसिपल कोर्ट के न्यायाधीश स्टीफन मैगियो ने ब्रांड को जमानत देने से इनकार कर दिया।

छह किशोरों को गोली लगी और कुछ को हेलीकॉप्टर द्वारा क्षेत्र के अस्पतालों में ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि न्यू ऑरलियन्स के एक अस्पताल में 18 वर्षीय और 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited