अमेरिका के मिसिसिपी में गोलीबारी में 2 किशोरों की मौत, 4 घायल; हमलावर गिरफ्तार

अमेरिका में फायरिंग की घटना में कमी नहीं आती दिख रही है। एक के बाद एक फायरिंग की घटना सामने आ रही है, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है। अब मिसिसिपी में गोलीबारी की खबर है।

अमेरिका के मिसिसिपी में गोलीबारी में दो किशोरों की मौत (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

अमेरिकी राज्य मिसिसिपी में 19 वर्षीय एक युवक ने रविवार तड़के पार्टी के दौरान गोलीबारी की जिसमें दो किशोरों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कैमरन एवरेस्ट ब्रांड नामक युवक पर हत्या और गंभीर हमले का आरोप है। बे सेंट लुइस पुलिस प्रमुख टोबी श्वार्त्ज ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पुलिस ने गवाह और पीड़ित के बयानों के माध्यम से एकमात्र हमलावर के रूप में ब्रांड की पहचान की है। बे सेंट लुइस गल्फपोर्ट से 25 किलोमीटर पश्चिम में है।

हैनकॉक काउंटी के कोरोनर जेफ हेयर ने बताया कि मिसिसिपी गल्फ कोस्ट में गोलीबारी में दो किशोरों की मौत हो गई। हालांकि किशोरों की पहचान जाहिर नहीं की गई।

End Of Feed