अमेरिकी राजदूत की इन फोटोज को देख चीन को लगेगी मिर्ची, बाइडन के करीबी ने कर दिया ऐसा काम

अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने अपनी पोस्‍ट में लिखा कि, हैलो अरुणाचल प्रदेश ! इस स्‍थान की अपनी पहली यात्रा को लेकर मैं काफी उत्‍साहित महसूस कर रहा हूं। यहां के स्‍थानीय लोगों के गर्मजोशी भरे व्‍यवहार से मैं मोहित हो चुका हूं।'


अरुणाचल यात्रा पर अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी। (तस्‍वीर साभार: @USAmbIndia/X)

अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने हाल ही में अपने एक्‍स अकाउंट से कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं। ये फोटोज अरुणाचल प्रदेश के उस स्‍थान की हैं जिसे चीन अपना हिस्‍सा होने का दावा करता है। दरअसल, एरिक गार्सेटी अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के काफी करीबी माने जाते हैं। उन्‍होंने अपनी पहली अरुणाचल यात्रा के दौरान के अनुभव एक्‍स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किए। इतना ही नहीं उन्‍होंने अपनी फोटोज को एक हैशटैग देते हुए लिखा कि, 'भारत और अमेरिका साथ-साथ।' अमेरिकी राजदूत की इन फोटोज को देखकर चीन को मिर्ची लगना तो तय है, क्‍योंकि वो उस स्‍थान पर अपने खोखले स्‍वामित्‍व का दावा करता आया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

अमेरिकी राजदूत ने लिखा

संबंधित खबरें
End Of Feed