खाड़ी के इस देश ने भी माना PoK भारत का अभिन्न अंग, UAE के डिप्टी PM ने जारी किया नक्शा, पाक होगा बेचैन

PoK भारत का अभिन्न अंग है, यह बात खाड़ी के देश भी समझने लगे हैं। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के डिप्टी पीएम सैफ बिन जायद अल नहयान ने हाल ही में संपन्न जी-20 सम्मेलन का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में भारत, मध्य पूर्व और यूरोप को जोड़ने वाले प्रस्तावित इकोनामिक कॉरीडोर के इस नक्शे में पीओके को भारत के अभिन्न अंग के रूप में दिखाया गया है।

यूएई के डिप्टी पीएम ने आर्थिक गलियारे का वीडियो पोस्ट किया है।

PoK पर पाकिस्तान का प्रोपगैंडा दुनिया समझ चुकी है। दुनिया के तमाम देश पीओके पर भारत के रुख को सही ठहरा चुके हैं। अब खाड़ी का एक मुस्लिम देश ने भी मान लिया है कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है। दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के डिप्टी पीएम सैफ बिन जायद अल नहयान ने हाल ही में संपन्न जी-20 सम्मेलन का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में भारत, मध्य पूर्व और यूरोप को जोड़ने वाले प्रस्तावित इकोनामिक कॉरीडोर के इस नक्शे में पीओके को भारत के अभिन्न अंग के रूप में दिखाया गया है। नक्शे में इंडिया-मिडिल इस्ट-यूरोप इकोनामिक कॉरीडोर में पीओके को एक अहम बिंदु के रूप में दर्शाया गया है। यूएई के डिप्टी पीएम का यह वीडियो पाकिस्तान को जाहिर तौर पर बेचैन करेगा।

संबंधित खबरें

सम्मेलन में पीएम ने इस कॉरीडोर की घोषणा की

संबंधित खबरें

दिल्ली में नौ और 10 सितंबर को संपन्न हुए जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया-मिडल इस्ट-यूरोप इकोनामिक कॉरीडोर की धोषणा की। इस कॉरीडोर में शामिल सभी देशों ने इसकी सराहना करते हुए इसमें पूर्ण भागीदारी का संकल्प जताया। यह कॉरीडोर वैश्विक अर्थव्यवस्था को गति पहुंचाएगा। साथ ही इसे चीन के वन बेल्ट वन रोड प्रोजेक्ट की काट के तौर पर भी देखा जा रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed