जो हिंदुस्तान था कभी गुलाम, वहां के मूल के Rishi Sunak पा गए UK में 'टॉप मुकाम'...क्या यह बात न पचा पाए अंग्रेज?

सियासी गलियारों में इस पूरे मुद्दे को दूसरे चश्मे से भी देखा जा रहा है। दरअसल, सुनक ने पीएम बनने से पहले और बाद कुछ ऐसे बयान (हिंदू पहचान पर गर्व से जुड़े) दिए, जिससे कथित तौर पर ब्रिटिश लोगों की 'व्हाइट पीपल सुपीरियर' (गोरे लोग ही सर्वश्रेष्ठ हैं) की मानसिकता को चोट पहुंची है।

भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak)भले ही ब्रिटेन के नए बॉस (प्रधानमंत्री) बन चुके हों, मगर उनके खिलाफ कथित तौर पर एजेंडा चलाया गया है। अपनी हिंदू पहचान पर गर्व करने वाले सुनक के खिलाफ खास वर्ग के लोगों ने उन्हें निशाने पर लेने की कोशिश की। वह जब से पीएम बने हैं, तब से वहां का एक धड़ा और मीडिया यह दिखाने के प्रयासों में जुटा है कि वह वहां के किंग (राजा) से भी अमीर हैं।

संबंधित खबरें

वहां लेबर पार्टी की सांसद नादिया व्हिटोम ने ट्वीट कर सुनक और उनकी पत्नी की दौलत को मुद्दा बनाने का प्रयास किया था। ट्वीट कर कहा था- सुनक और उनकी पत्नी की संपत्ति 73 करोड़ पाउंड है, जबकि किंग चार्ल्स की संपत्ति 35 करोड़ पाउंड है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed