UK General Election 2024: ब्रिटेन में मतदान आज, पीएम ऋषि सुनक को कीर स्टार्मर से मिल रही चुनौती
UK General Election 2024: ब्रिटेन में आज आम चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है। मतदाता 20 माह पुरानी ऋषि सुनक सरकार को लेकर निर्णय लेंगे। चुनाव में पीएम ऋषि सुनक का मुकाबला कीर स्टार्मर से है।
कीर स्टार्मर Vs ऋषि सुनक
UK General Election 2024: ब्रिटेन में आज आम चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है। मतदाता ऋषि सुनक सरकार को लेकर निर्णय लेंगे। मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक होगा। चुनाव खत्म होते ही मतगणना शुरू हो जाएगी और शुक्रवार सुबह पांच तक चुनाव परणाम आ जाएंगे। हालांकि, सभी की नजरें एक्जिट पोल पर होंगी।
14 वर्षों से ब्रिटेन पर शासन कर रही कंजर्वेटिव पार्टी
चुनाव पूर्व किए गए जनमत सर्वेक्षणों में कीर स्टर्मर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है। ऐसा होता है तो लगातार 14 वर्ष से शासन कर रही कंजर्वेटिव पार्टी की सत्ता खत्म हो जाएगी। कंजर्वेटिव पार्टी के नेता प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बीते कुछ हफ्तों में हजारों मील की दूरी तय कर चुके हैं, लेकिन वह इस उम्मीद से आगे नहीं बढ़ सके हैं कि अब उनके प्रधानमंत्री बने रहने के कुछ घंटे ही शेष हैं।
अक्टूबर, 2022 में पदभार संभालने वाले भारतवंशी पीएम सुनक ने जोर देकर कहा कि इस चुनाव का परिणाम कोई पहले से तय निष्कर्ष नहीं है। उन्होंने कहा कि ये कुछ कठिन समय हैं, लेकिन निस्संदेह चीजें अब पहले की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं। लेबर पार्टी भी चुनाव को हल्के में लेने के विरुद्ध चेतावनी दे रही है, और समर्थकों से आग्रह कर रही है कि वे इन चुनावों के बारे में आत्मसंतुष्ट न हों।
कई अन्य पार्टियों के सदस्य भी आजमा रहे किस्मत
650 सदस्यीय संसद के लिए मतदाता पीएम सुनक के साथ कंजर्वेटिव पार्टी के चार पूर्व प्रधानमंत्रियों के भविष्य का भी निर्णय लेंगे। वहीं, पिछले 2019 के चुनाव में जीतने वाले 15 सांसद भारतवंशी थे, इनमें कई इस बार भी चुनाव लड़ रहे हैं। लेबर पार्टी के नेता कीर स्टर्मर ने छह सप्ताह के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान लोगों से उनकी मध्य-वामपंथी पार्टी को मौका देने और बदलाव के लिए मतदान करने का आग्रह किया है। विश्लेषकों और राजनेताओं सहित अधिकांश लोगों को उम्मीद है कि वे ऐसा करेंगे। लोगों में सुनक के प्रति कुछ नाराजगी है, वे उनपर सभी वादों को पूरा न करने का आरोप लगाते हैं। हालांकि, सुनक ऐसा नहीं मानते। चुनाव में कंजर्वेटिव व लेबर पार्टी के अलावा लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी, ग्रीन पार्टी व यूके रिफार्म पार्टी जैसे दल भी किस्मत आजमा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को लाया जाएगा भारत
वहीं लेबर पार्टी से उम्मीदवार रह चुके डगलस बीट्टी ने बताया कि देश एक थकी सरकार से दूर नई ऊर्जा की तलाश कर रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लोग कंजर्वेटिव पार्टी की गलतियों से त्रस्त हो गए हैं। दरअसल सुनक के लिए अब तक सफर अच्छा नहीं रहा है। इसके अलावा उनकी पार्टी की छवि भी जनता में लगातार खराब होती रही। इसकी शुरुआत बौरिस जॉनसन से हुई जब कोविड 19 लॉकडाउन के दौरान वो पार्टियां करते नजर आए। इसके बाद उनकी उत्तराधिकारी लिज ट्रस ने भारी कर कटौती का ऐलान कर कोविड से कमजोर अर्थव्यवस्था को हिला दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून गिरफ्तार, महाभियोग के बीच कोर्ट से लगा बड़ा झटका
नेतन्याहू ने फिर उलझाया, जानिए कब से लागू होगा इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम समझौता
पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं अहमदिया मुसलमान, अहमदियों के 80 साल पुराने धर्मस्थल को पुलिस और चरमपंथियों ने किया ध्वस्त!
33 इजरायलियों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों को करना होगा रिहा, गाजा समझौते के बाद आजाद होने जा रहे हैं इजराइली कैदी
Iran Attack: तेहरान में सुप्रीम कोर्ट के पास आतंकी हमला, 2 जजों की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited