अजब संयोग: यूके, आयरलैंड और स्कॉटलैंड की कमान संभाल रहे भारतीय उपमहाद्वीप के नेता, हमजा युसूफ नया नाम

छह महीने पहले ही ऋषि सुनक यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बने हैं, लियो वराडकर आयरलैंड के प्रधानमंत्री के रूप में दूसरा कार्यकाल संभाल रहे हैं। अब हमजा युसूफ इस फेहरिस्त में नया नाम है।

ऋषि सुनक, हमजा यूसुफ और लियो वराडकर

UK, Ireland and Scotland State Heads: ये अजब संयोग है कि जो ब्रिटेन एक वक्त भारत पर राज करता था, आज उसी ब्रिटेन की कमान भारतीय मूल का नेता संभाल रहा है। सिर्फ ब्रिटेन ही नहीं इससे लगते आयरलैंड और स्कॉटलैंड की कमान भी भारतीय उपमहाद्वीप से निकले नेताओं के हाथ में है। ब्रिटेन की कमान जहां ऋषि सुनक ने संभाली है, वहीं आयरलैंड में लियो वराडकर देश संभाल रहे हैं। हमजा यूसुफ को स्कॉटलैंड के अगले प्रथम मंत्री के रूप में चुना गया है।

ऋषि सुनक और लियो वराडकर के बाद हमजा युसूफ

छह महीने पहले ही ऋषि सुनक (Rishi Sunak) यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बने हैं, लियो वराडकर (Leo Varadkar)आयरलैंड के प्रधानमंत्री के रूप में दूसरा कार्यकाल संभाल रहे हैं। वहीं, अब हमजा युसूफ (Humza Yousaf) ने स्कॉटलैंड के अगले प्रथम मंत्री के रूप में चुने जाने के बाद नया इतिहास रचा है। तीनों नेताओं के बीच सबसे कॉमन फैक्टर यह है कि उनकी पारिवारिक जड़ें भारतीय उपमहाद्वीप में हैं। जहां सुनक और वराडकर दोनों भारतीय मूल के हैं, यूसुफ के दादा-दादी 1960 के दशक में पाकिस्तान से स्कॉटलैंड पहुंचे थे।

End Of Feed