7 नवजातों की हत्यारिन निकली नर्स, बच्चों को बेरहमी से मारती फिर माता-पिता को भेजती शोक संदेश

नवजात वार्ड में बच्चों की हत्या की आरोपी नर्स ने एक बच्चे को पांच बार मारने की कोशिश की थी। पांचवीं बार उस बच्चे ने दम तोड़ दिया था। बच्चे को मारने के बाद नर्स ने उसके माता-पिता को सहानुभूति कार्ड भी भेजा था। इस मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई जारी है।

सात नवजातों को मारने वाली नर्स (फोटो- Facebook & Pixabay)

एक नर्स, जिसके ऊपर जिंदगी बचाने की जिम्मेदारी रहती है, अगर वही जान लेने लगे तो सोचिए क्या होगा? ब्रिटेन की एक नर्स ने कुछ ऐसे ही वारदात अंजाम दिया है। नर्स लूसी लेटबी (Lucy Letby) पर आरोप है कि उसने सात नवजात बच्चों की जान ले ली है। मारने के बाद वो माता-पिता को खोजती थी और जब एड्रेस मिल जाता था तब वो उनके घर पर शोक संदेश भी भेजती थी।
कैसे मारती थी
यह नर्स बच्चों को बहुत ही बेरहमी से मारती थी। ज्यादातक बार यह खाली इंजेक्शन नवजातों को लगा देती थी, जिससे उनकी मौत हो जाती थी। कई बार जब पहली बार में सफल नहीं होती तो वो दूसरी बार बच्चे को मारने की कोशिश करती। एक बच्ची को तो उसने पांच बार मारने की कोशिश की थी। पांचों बार उसने खाली इंजेक्शन के जरिए बच्ची के शरीर में हवा भरा था, जिसमें से चार बार वो असफल रही, पांचवीं बार में बच्ची की मौत हो गई।
कैस पकड़ाई
दरअसल जब अस्पताल में नवजातों की लगातार मौत होने लगी और मौत का पैटर्न लगभग एक समान दिखा तो डॉक्टरों को शक हुआ। उन्होंने जांच की तो पता चला कि जब भी बच्चों की मौत हुई है लूसी ही ड्यूटी पर तैनात थी। नॉर्मल दिखने वाले बच्चे उसी की ड्यूटी के समय बीमार पड़ते थे और फिर मर जाते थे। इसके बाद लूसी की करतूत सामने आई।
End Of Feed