दंगे की आग में जल रहे ब्रिटेन के कई शहर, 3 बच्चियों की हत्या के बाद अप्रवासियों के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शन

UK Protest: इंग्लैंड के डांस वर्कशॉप में हुई 3 बच्चियों की हत्या के बाद फिर से हिंसा भड़क उठी है और कुछ दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। इस हिंसा में अभी तक कई लोग घायल हो गए है।

3 बच्चियों की हत्या के बाद अप्रवासियों के खिलाफ ब्रिटेन में हो रहे हिंसक प्रदर्शन

UK Protest: ब्रिटेन के कई शहरों में एक बार फिर हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इसे ब्रिटेन में पिछले 13 साल में सबसे बड़ा दंगा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, हिंसा की यह आग तब भड़की जब उत्तर-पश्चिमी इंग्लैंड में तीन बच्चियों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। हिंसा के जो वीडियो सामने आए हैं उनमें प्रदर्शनकारियों को लिवरपूल में एक दुकान को निशाना बनाते हुए देखा जा सकता है। कुछ दंगाइयों ने दुकान की खिड़की पर लात मारी और डंडे से पीटा, जबकि अन्य ने चिल्लाते हुए उसका शटर खोलने का प्रयास किया।

पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसक झड़प

जानकारी के मुताबिक, स्टोक-ऑन-ट्रेंट में, अधिकारियों पर ईंटें फेंकी गईं हैं और प्रवासियों के आवास वाले एक होटल की खिड़कियों को तोड़ दिया गया। लिवरपूल में, एक पुलिस अधिकारी को उसकी मोटरसाइकिल से गिरा दिया गया। बेलफास्ट, मैनचेस्टर और नॉटिंघम में भी हाथापाई की खबरें सामने आ रही हैं। हिंसा के बीच पूर्वी तट के शहर हल में एक जूते की दुकान में आग लगा दी गई, जबकि दक्षिण-पश्चिमी शहर ब्रिस्टल में घुड़सवार पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई है।

हल में तैनात अधिकारियों ने बताया कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और बोतलें फेंके जाने वाले विरोध प्रदर्शनों से निपटने के दौरान तीन अधिकारी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी सोशल मीडिया पर फैलाई गई इस अफवाह से भड़के हुए थे कि सोमवार को चाकूबाजी की घटना में शामिल आरोपी इस्लाम से जुड़ा था। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि 17 साल का संदिग्ध चाकूबाज, जिसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, उसका इस्लाम से कोई संबंध नहीं है, लेकिन इसके बावजूद अप्रवासी विरोधी और मुस्लिम विरोधी प्रदर्शनकारी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। हिंसक प्रदर्शनों के दौरान आगजनी और लूटपाट भी जमकर हो रही है।

End Of Feed