Rishi Sunak के दिल में बसता है इंडिया! हैं धर्मनिष्ठ हिंदू, नियमित जाते हैं मंदिर; बेटियां कर लेती हैं कुचिपुड़ी डांस

Who is Rishi Sunak: 10 डाउनिंग स्ट्रीट में सुनक तब सत्ता की कमान संभालेंगे, जब ब्रिटेन धीमी गति से विकास की तिहरी मार (उच्च मुद्रास्फीति, यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर ऊर्जा की कीमतों में बढ़ोतरी और बजट की नाकामी के मुद्दे) से जुझ रहा है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की वित्तीय विश्वसनीयता को कमजोर किया है।

42 बरस के सुनक 210 साल में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे युवा नेता होंगे। (AP)

Who is Rishi Sunak: भारतीय मूल के ऋषि सुनक भले ही ब्रिटेन में रहते हों, मगर इंडिया उनके दिल में बसता है। वह धर्मनिष्ठ हिंदू हैं और नियमित मंदिर जाते हैं। उनकी दो बेटियों में से एक कुचिपुड़ी डांस भी कर लेती है। ब्रिटेन के साउथेम्प्टन में जन्में 42 बरस सुनक के पिता भारतीय मूल के डॉक्टर यशवीर और मां फार्मासिस्ट उषा हैं। अपने पिछले अभियान के दौरान प्रवासी जड़ों के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया था। उन्होंने पहले भारतवंशी वित्त मंत्री के नाते 11 डाउनिंग स्ट्रीट पर दिवाली के दीए जलाकर इतिहास बनाने का जिक्र भी किया था।
संबंधित खबरें
सुनक ने कुछ माह पहले प्रचार के अपने वीडियो में कहा था, ‘‘मेरी नानी के पूर्वी अफ्रीका में एक प्लेन में सवार होने के 60 साल बाद अक्टूबर की एक गर्म धूप वाली शाम में, उनकी परनाती, मेरे बच्चे, हमारे घर के बाहर गली में खेलते हैं। दरवाजे पर रंगोली बनाते हैं। दीये जलाते हैं...दीपावली पर कई अन्य परिवारों की तरह मस्ती करते हैं।’’
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed