'बांग्लादेश में हो सकते हैं कई आतंकी हमले', ब्रिटेन ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

UK Travel Advisory: ब्रिटेन सरकार ने बांग्लादेश के लिए जारी परामर्श को अद्यतन करते हुए ब्रिटिश नागरिकों को वहां की यात्रा करने को लेकर सचेत किया है। विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय ने यात्रा परामर्श में कहा गया कि बांग्लादेश में कई जगह आतंकवादी हमले होने की आशंका है, जिनमें वे स्थान भी शामिल हो सकते हैं, जहां विदेशी नागरिक जाते हैं, जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके, धार्मिक स्थल, (और) राजनीतिक रैलियां आदि।

बांग्लादेश

UK Travel Advisory: ब्रिटेन सरकार ने बांग्लादेश के लिए जारी परामर्श को अद्यतन करते हुए ब्रिटिश नागरिकों को वहां की यात्रा करने को लेकर सचेत किया है। विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (FCDO) ने बांग्लदेश लिए जारी परामर्श के सुरक्षा खंड की मंगलवार शाम समीक्षा की। अद्यतन परामर्श में “आवश्यक यात्रा” को छोड़कर किसी भी तरह की यात्रा करने के प्रति आगाह किया गया है।

कई आतंकी हमलों की आशंका

एफसीडीओ के यात्रा परामर्श में कहा गया, “बांग्लादेश में आतंकवादी हमले का प्रयास कर सकते हैं।” परामर्श के अनुसार, “कई जगह आतंकवादी हमले होने की आशंका है, जिनमें वे स्थान भी शामिल हो सकते हैं, जहां विदेशी नागरिक जाते हैं, जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके, धार्मिक स्थल, (और) राजनीतिक रैलियां आदि। कुछ समूहों ने ऐसे लोगों को निशाना बनाया है जिनके बारे में उनका मानना है कि उनके विचार और जीवनशैली इस्लाम के विपरीत हैं।”

परामर्श में क्या कुछ कहा गया

परामर्श में कहा गया, “धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों और पुलिस व सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर हमले किए गए हैं। इनमें प्रमुख शहरों में आईईडी हमले शामिल हैं। बांग्लादेशी अधिकारी योजनाबद्ध हमलों को विफल करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।” बांग्लादेश में अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के पूर्व पदाधिकारी चिन्मय कृष्ण दास को राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से तनाव का माहौल है।

End Of Feed