जब बोले थे ऋषि सुनक- मैं एक 'भयावह पति और पिता' रहा हूं

Who is Rishi Sunak: 42 वर्षीय ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने सोमवार को हार के बाद कहा कि कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य एक परिवार हैं। उन्होंने पार्टी के सदस्यों से देश की नवनियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस के पीछे एकजुट होने की अपील की। भारतीय मूल के सुनक ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने पूरे प्रचार अभियान के दौरान कहा कि कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य एक परिवार हैं। यह सही है कि अब हम नयी प्रधानमंत्री लिज ट्रस के पीछे एकजुट हैं, जो देश को कठिन समय में आगे बढ़ाएंगी।’’

ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक।

Who is Rishi Sunak: डेविड कैमरन ने साल 2010 में ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद के सालों में विश्वास के साथ घोषणा की थी कि यह कंजर्वेटिव पार्टी होगी जो देश के प्रधानमंत्री पद के लिए पहले ब्रिटिश भारतीय उम्मीदवार की पेशकश करेगी। लेकिन कैमरन को तब यह उम्मीद नहीं रही होगी कि पार्टी के नये सांसदों में से एक को जल्द ही यह मौका मिलेगा। पूर्व निवेश बैंकर और ऑक्सफोर्ड तथा स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के स्नातक ऋषि सुनक 2015 में यॉर्कशायर के टोरी गढ़ रिचमंड से संसद सदस्य चुने गए थे और फिर वह जल्द ही कनिष्ठ मंत्री से वित्त मंत्री के पदी तक पहुंच गए।

संबंधित खबरें

पार्टी के भीतर नयी ऊंचाइयों को छुआ पर...

संबंधित खबरें

सोमवार को 42 वर्षीय नेता ने पार्टी के भीतर नयी ऊंचाइयों को छुआ, हालांकि वह ब्रिटेन में भारतीय विरासत वाले व्यक्ति के रूप में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में पूर्ण सफलता अर्जित नहीं कर पाए। परिणाम अनुमान से अधिक करीब था। सुनक ने अपनी प्रतिद्वंद्वी लिज़ ट्रस को मिले पार्टी सदस्यों के 57 प्रतिशत मतों की तुलना में 43 प्रतिशत वोट हासिल किए। प्रधानमंत्री पद की दौड़ के लिए लगभग आठ सप्ताह तक चले चुनाव अभियान के दौरान ऋषि सुनक ने कहा था, ‘‘हम जानते हैं कि ब्रिटेन-भारत संबंध महत्वपूर्ण हैं। हम अपने दोनों देशों के बीच जीवंत सेतु का प्रतिनिधित्व करते हैं।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed