Ukraine Russia War: यूक्रेन के हमले में रूस के 63 जवानों की मौत, अमेरिकी मिसाइल से बनाया निशाना
Ukraine Russia War: यूक्रेन ने इस घातक हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि डोनेट्स्क के पूर्वी क्षेत्र के मास्को-नियंत्रित हिस्से में मकीवका शहर में हमले से मरने वालों की संख्या बहुत अधिक है। हालांकि रूस ने कहा है कि 63 जवानों की ही मौत हुई है। कई के घायल होने की भी खबर है।
यूक्रेन ने दर्जनों रूसी सैनिकों को मार गिराया (फोटो- एपी)
Ukraine Russia War: यूक्रेन ने रूस पर जबरदस्त हमला बोला है। उसके मिसाइल हमलों में कम से कम 63 रूसी सैनिकों की मौत हो गई है। हालांकि यूक्रेन ने दावा किया है कि कम से कम 100 सैनिकों की मौत हो गई है। इस हमले में 300 से ज्यादा सैनिक घायल भी हो गए हैं। संबंधित खबरें
अमेरिकी मिसाइल से हमलासंबंधित खबरें
यूक्रेन ने यह हमला अमेरिका मिसाइल सिस्टम से किया है। अमेरिका ने हाल ही में यूक्रेन को 'हिमार्स' नाम की मिसाइल प्रणाली दी है। इसी का उपयोग यूक्रेन ने किया है।यूक्रेन ने घातक हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि डोनेट्स्क के पूर्वी क्षेत्र के मास्को-नियंत्रित हिस्से में मकीवका शहर में हमले से मरने वालों की संख्या बहुत अधिक हो सकती है।संबंधित खबरें
रूस ने क्या कहासंबंधित खबरें
रूसी रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि पूर्वी यूक्रेन में कीव बलों ने अमेरिका द्वारा आपूर्ति किए गए हिमर्स सिस्टम का उपयोग कर एक शिविर पर हमला किया था।जिसमें 63 रूसी सैनिक मारे गए। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एक अस्थायी शिविर पर एक हाई विस्फोटक वारहेड के साथ छह मिसाइलों के जरिए हमला बोला गया था। जिसमें से दो को मार गिराया गया और चार हमले को अंजाम देने में सफल रहा। संबंधित खबरें
यूक्रेन ने क्या कहासंबंधित खबरें
यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने एक बयान में कहा- "31 दिसंबर को, डोनेट्स्क के पूर्वी क्षेत्र के मकीवका शहर में दुश्मन के विभिन्न प्रकार के सैन्य उपकरणों की 10 इकाइयों को नष्ट और क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस हमले में सैनिकों की मृत्यु भी हुई है। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited