यूक्रेन की घटिया हरकत: 'मां काली' की तस्वीर के साथ पहले छेड़छाड़, अब मांगी माफी

Ukraine Goddess Kali: यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने 30 अप्रैल को मां काली की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करते हुए एक ट्वीट किया था, जिस पर विवाद बढ़ गया। इसके बाद यूक्रेनी उप विदेश मंत्री ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा, हम भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं। ट्वीट को हटा लिया गया है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की

Ukraine Goddess Kali: रूस के साथ बीते एक साल से जंग में उलझे यूक्रेन की घटिया हरकत सामने आई है। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने मां काली की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की है। इस तस्वीर को यूक्रीन रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद यूक्रेन ने इस तस्वीर को हटा दिया और आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने के बाद माफी भी मांगी है।

संबंधित खबरें

बता दें, 30 अप्रैल को ट्वीट की गई इस तस्वीर में मां काली को हॉजीवुड एक्ट्रेड मर्लिन मुनरो की तरह दिखा या गया था। तस्वीर में काली मां के चेहरे पर ब्लास्ट हुआ दिखाया गया था और उनकी जीभ बाहर निकली हुई दिखाई दे रही थी। इस तस्वीर को देखते के बाद हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुईं और ट्विटर पर यूक्रेन को काफी ट्रोल किया गया।

संबंधित खबरें

लोगों ने विदेश मंत्री जयशंकर से की कार्रवाई की मांगयूक्रेन की ओर से ट्वीट की गई इस तस्वीर को देखने को बाद लोग भड़क गए। लोगों का कहना है कि यूक्रेन भारत की भावनाओं के साथ इसलिए खिलवाड़ कर रहा है, क्योंकि जंग में भारत किसी पक्ष में नहीं खड़ा हुआ। इस भारतीय यूजर्स ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और एलन मस्क से कार्रवाई की मांग की।

संबंधित खबरें
End Of Feed