रातभर हमले कर रहा रूस, पर यूक्रेन पड़ रहा भारी! 58 हमलावर ड्रोनों को मार गिराया

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच, यूक्रेन ने दर्जनों रूसी हमलावर ड्रोनों को मार गिराया है। यूक्रेन की वायुसेना के मुताबिक, रूस ने रातभर में यूक्रेन के ऊपर 67 ड्रोन हमले किये जिसमें से 58 ड्रोनों को मार गिराया गया है।

यूक्रेन ने रूसी ड्रोनों को मार गिराया

मुख्य बातें
  • रूस ने रातभर में किये 67 ड्रोन हमले।
  • यूक्रेन के संसद भवन के पास ड्रोन का मलबा बरामद।
  • संसद भवन को नहीं हुआ कोई नुकसान।

Russia-Ukraine War: रूस की तरफ से लगातार की जा रही बमबारी के बीच शनिवार को यूक्रेन में दर्जनों हमलावर ड्रोन को मार गिराया गया। यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि रातभर में देश के ऊपर 67 ड्रोन हमले किये गये तथा राजधानी कीव सहित देश भर के 11 क्षेत्रों में हवाई सुरक्षा तंत्र को सक्रिय किया गया। उसने कहा कि 58 ड्रोनों को मार गिराया गया तथा तीन अन्य को इलेक्ट्रॉनिक हथियार प्रणालियों द्वारा नष्ट कर दिया गया।

पूरी तरह सुरक्षित है यूक्रेन का संसद भवन

यूक्रेन की संसद वेरखोव्ना राडा के बाहर सड़क पर एक ड्रोन के मलबे की तस्वीरें ली गईं। यूक्रेन की संसदीय प्रेस सेवा ने पुष्टि की है कि ड्रोन के टुकड़े पाए गए हैं, लेकिन कहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है और संसद भवन को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

यह बमबारी यूक्रेन में एक सप्ताह से जारी लंबी दूरी से किये जा रहे हमलों के बाद हुई है, जिसमें मंगलवार को पोल्टावा शहर में यूक्रेनी सैन्य अकादमी और अस्पताल पर मिसाइल हमला भी शामिल है, जिसमें 55 लोग मारे गए और 328 अन्य घायल हो गए।

End Of Feed