रूस में तबाही मचाने के लिए यूक्रेन ने छोड़े थे 101 ड्रोन, रूसी सेना ने हवा में ही दिए नष्ट कर

रूस और यूक्रेन के बीच महीनों से जंग जारी है। यूक्रेन के कई शहरों को रूस बर्बाद कर चुका है, कई शहरों पर कब्जा जमा चुका है।

यूक्रेन ने रूस पर दागे 100 से ज्यादा ड्रोन

मुख्य बातें
  • रूस पर यूक्रेन का हमला
  • यूक्रेन ने दागे ड्रोन
  • रूस ने हवा में ही मार गिराए
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग, अब और तेज होती जा रही है। पश्चिमी देशों सें मिल रही सहायता की बदौलत यूक्रेन अब रूस के अंदर हमला बोल रहा है। यूक्रेन ने रूस के अंदर तबाही मचाने के लिए 100 से ज्यादा ड्रोन छोड़े थे, जिसे हवा में ही रूस ने मार गिराया है।

101 यूक्रेनी ड्रोन नष्ट

रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने शुक्रवार की रात बड़ी संख्या में यूक्रेनी ड्रोन हवा में ही तबाह कर दिया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को दावा किया कि 101 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया गया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, मंत्रालय ने बताया कि ब्रायंस्क क्षेत्र में 53 ड्रोन, क्रास्नोडार क्षेत्र में 18 ड्रोन नष्ट किए गए। वहीं, कलुगा, तेवर, बेलगोरोड, स्मोलेंस्क और कुर्स्क क्षेत्रों के साथ-साथ आजोव सागर के पास कई अन्य ड्रोन नष्ट कर दिए गए।
End Of Feed