यूक्रेन इंटेलिजेंस का दावाः रूस अक्टूबर की शुरुआत से बना रहा था हमले की योजना

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के खुफिया विभाग ने कहा है कि रूसी सशस्त्र बलों को क्रेमलिन से 2-3 अक्टूबर को उन बुनियादी ढांचे पर हमला करने का निर्देश मिला था जहां लोग रह रहे हों। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के खुफिया विभाग का बयान रूसी हमले के बाद आया है।

यूक्रेन के बुनियादी ढांचे पर बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले करने के लिए क्रेमलिन से निर्देश मिले थे। (तस्वीर सौजन्य-AP)

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी सेना अक्टूबर की शुरुआत से यूक्रेन की राजधानी कीव सहित बुनियादी ढांचे पर मिसाइल हमले की योजना बना रही थी। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के खुफिया विभाग ने कहा है कि रूसी सशस्त्र बलों को क्रेमलिन से 2-3 अक्टूबर को उन बुनियादी ढांचे पर हमला करने का निर्देश मिला था जहां लोग रह रहे हों। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के खुफिया विभाग का बयान रूसी हमले के बाद आया है। 10 अक्टूबर को रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव सहित कई क्षेत्रों में मिसाइलों से हमला कर तबाही मचाई थी। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के मुख्य खुफिया विभाग ने एक बयान में कहा, यूक्रेन की सैन्य खुफिया जानकारी के अनुसार, रूसी कब्जे वाले बलों को 2 और 3 अक्टूबर को यूक्रेन के बुनियादी ढांचे पर बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले करने के लिए क्रेमलिन से निर्देश मिले थे।

खुफिया जानकारी के अनुसार, सामरिक और लंबी दूरी वाले रूसी सैन्य इकाइयों के विमानों को बड़े पैमाने पर मिसाइल हमलों की तैयारी के आदेश दिए गए थे। रूस ने महत्वपूर्ण नागरिक बुनियादी ढांचे और घनी आबादी वाले यूक्रेनी शहरों को निशाना बनाने के लिए कहा गया था। दावा किया गया कि 8 अक्टूबर को एंगेल्स हवाई क्षेत्र से ओलेन्या हवाई क्षेत्र में 7 Tu-160 स्ट्रेटेजिक बॉम्बर लाए गए थे। यूक्रेन के अनुसार, ये मिसाइलें Kh-101 क्रूज मिसाइलों से लैस थीं और सेवस्तोपोल में 40 कैलिबर मिसाइलों से लैस 6 क्रूज मिसाइल वाहक का इस्तेमाल किया गया था।

यूक्रेन के शहरों में मिसाइल हमले

End Of Feed