रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर किया जबरदस्त हमला, देखिए बमबारी से कैसे उड़े पुल के परखच्चे
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर किया बड़ा हमला किया है। ताबड़तोड़ धमाकों से यूक्रेन की राजधानी कीव दहल गई है। रूस के मिसाइल अटैक के बाद कई बिल्डिंग और गाड़ियों में आग लग गई है। इस दौरान एक ब्रिज को भी उड़ा दिया गया है।
- पुतिन का प्रचंड प्रहार, यूक्रेन में हाहाकार, 'थर्ड वर्ल्ड वार'की तैयारी में पुतिन
- कीव में बारूदी कहर, यूक्रेन कांपे थर-थर! शहर-शहर यूक्रेन में बम-बारूद का डर
- यूक्रेन पर रूस की भंयकर बमबारी से कई लोगों की मौत
Russia Ukraine War: क्रीमिया के केर्च ब्रिज पर यूक्रेन के हमले से तिलमिलाए पुतिन (Putin) ने यूक्रेन पर जवाबी हमला किया है। रूस की सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) को अपनी मिसाइलों (Missile Attack) से निशाना बनाया है। रूस ने यूक्रेन के कीव शहर पर भीषण बमबारी की है। जिसकी विध्वंसक तस्वीरें सामने आई है। कीव में हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है। जहां जहां मिसाइल से हमले हुए हैं वहां पर चारों तरफ आग और धुंआ ही दिखाई दे रहा है।
लिया बदलारूस ने केर्च ब्रिज हमले(Crimean Bridge) का बदला लेते हुए कीव के क्लिट्सको ब्रिज को मिसाइल हमले से उड़ा दिया है। रूस ने कीव की कई इमारतों को निशाना बनाया है। रूस के इस ताजा हमले के बाद कीव में सभी मेट्रो को बंद कर दिया गया है और सभी सबवे को बम शेल्डर की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है.। जेलेंस्की ने नागिरकों को बाहर न निकलने को कहा है।
लगातार निशाना बना रहा है रूस कीव के मेयर विताली क्लित्चको ने कीव के बीचों-बीच शेवचेंको में विस्फोट होने की जानकारी दी। इस इलाके में कई सरकारी कार्यालय हैं। यूक्रेन की सांसद लेसिया वासिलेंको ने मध्य कीव में स्थित ‘कीव नेशनल यूनिवर्सिटी’ की मुख्य इमारत के निकट हुए विस्फोट की तस्वीर ट्वीट की। इससे पहले कीव में जून में हमला हुआ था। पहले के हमलों में कीव के बाहरी इलाकों को निशाना बनाया गया था, लेकिन इस बार शहर के बीचों-बीच स्थित कई जगहों को निशाना बनाया गया। हाल में जपोरिजिया समेत क्रीमिया के उत्तर में स्थित क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। रूस ने जपोरिजिया में शनिवार को छह मिसाइल दागीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
इमरान खान से इतना खौफजदा क्यों है पाकिस्तान सरकार? PTI के प्रदर्शन से पहले छावनी में तब्दील हुआ इस्लामाबाद, उतारी गई सेना
एलन मस्क ने भारत को सराहा, अमेरिका पर कसा तंज; जानें आखिर क्या है माजरा
जॉर्डन में इजराइली दूतावास के पास हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल; मारा गया हमलावर
Israel vs Lebanon: लेबनान पर फिर टूटा इजरायल का कहर, हवाई हमलों में 34 लोगों की मौत; 80 घायल
पाकिस्तान में शिया-सुन्नी के बीच भड़की हिंसा हुई और तेज, खैबर पख्तूनख्वा में 100 की मौत, 200 से ज्यादा लोग घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited