भारत-कनाडा विवाद के बीच जस्टिन ट्रूडो से मिलने पहुंचे जेलेंस्की, क्या मामले में आएगा ट्विस्ट?
भारत-कनाडा विवाद के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रूस के आक्रमण के खिलाफ पश्चिम के सहयोगी देशों का समर्थन हासिल करने के अपने प्रयासों के तहत कनाडा पहुंचे। संसद को संबोधित करेंगे। उम्मीद है कि भारत-कनाडा संबंध पर भी बात हो सकती है।
यूक्रेन के राष्ट्रपतिवोलोदिमीर जेलेंस्की जस्टिन ट्रूडो से मिलने कनाडा पहुुंचे
भारत-कनाडा विवाद और रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की कनाडा पहुंचे। कहा जा रहा है कि रूसी आक्रमण से लड़ रहे अपने देश के लिए समर्थन जुटाने के लिए अघोषित यात्रा पर गुरुवार रात अमेरिका से कनाडा पहुंचे। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ओटावा में अपने विमान से उतरते ही जेलेंस्की का स्वागत किया, जैसा कि कनाडाई टीवी पर देखा गया था। फरवरी 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से वह अपनी पहली यात्रा के लिए वॉशिंगटन से यात्रा कर रहे थे।
जेलेंस्की रूस के आक्रमण के खिलाफ पश्चिम के सहयोगी देशों का समर्थन हासिल करने के अपने प्रयासों के तहत शुक्रवार (22 सितंबर) को कनाडा की संसद को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के ऑफिस ने बताया कि जेलेंस्की वॉशिंगटन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और सांसदों से मुलाकात के बाद ओटावा पहुंचने वाले हैं। ट्रूडो के जेलेंस्की का अभिवादन करने और शुक्रवार को संसद को संबोधित करने की भी संभावना है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वह भारत-कनाडा विवाद पर भी बातचीत कर सकते हैं।
फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद जेलेंस्की की यह पहली कनाडा यात्रा है। इससे पूर्व युद्ध शुरू होने के बाद उन्होंने कनाडा की संसद को ऑनलाइन संबोधित किया था। जेलेंस्की और ट्रूडो ओटावा से टोरंटो जाने वाले हैं जहां वे यूक्रेनी समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे। कनाडा में यूक्रेन के करीब 14 लाख लोग निवास करते हैं जो कुल आबादी का करीब 4 प्रतिशत है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति संयुक्त राष्ट्र और व्हाइट हाउस के दौरे के बाद कनाडा की यात्रा कर रहे हैं। कनाडा के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत बॉब रे ने कहा कि कनाडा आकर जेलेंस्की को यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि उनका देश यूक्रेन युद्ध में किस तरह से समर्थन कर रहा है। रे ने कहा कि हमने उनकी मदद के लिए काफी कुछ किया है और हमें और करने की जरूरत है। हमलोग यूक्रेन के लोगों की मदद के लिए हर संभव समर्थन करेंगे। कनाडा ने यूक्रेन को 8.9 अरब कनाडाई डॉलर की मदद की है। जेलेंस्की ने पहली बार 2019 में कनाडा की आधिकारिक यात्रा की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
रूस-यूक्रेन के बीच कब शुरू होगी वार्ता? पोलैंड के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
सभी पक्ष आपस में मिलकर निकालें मुद्दों का समाधान, भारत-बांग्लादेश तनाव पर बोला अमेरिका
'जो पिछली सरकार के साथ हुआ, वही इस सरकार के साथ भी होगा'; नेतन्याहू ने ईरान के साथ संबंधों पर सीरिया को चेतावनी दी
भारत ने सीरिया से 75 नागरिकों को निकाला, इजरायल ने किए ताबड़तोड़ हवाई हमले
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited