भारत-कनाडा विवाद के बीच जस्टिन ट्रूडो से मिलने पहुंचे जेलेंस्की, क्या मामले में आएगा ट्विस्ट?

भारत-कनाडा विवाद के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रूस के आक्रमण के खिलाफ पश्चिम के सहयोगी देशों का समर्थन हासिल करने के अपने प्रयासों के तहत कनाडा पहुंचे। संसद को संबोधित करेंगे। उम्मीद है कि भारत-कनाडा संबंध पर भी बात हो सकती है।

यूक्रेन के राष्ट्रपतिवोलोदिमीर जेलेंस्की जस्टिन ट्रूडो से मिलने कनाडा पहुुंचे

भारत-कनाडा विवाद और रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की कनाडा पहुंचे। कहा जा रहा है कि रूसी आक्रमण से लड़ रहे अपने देश के लिए समर्थन जुटाने के लिए अघोषित यात्रा पर गुरुवार रात अमेरिका से कनाडा पहुंचे। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ओटावा में अपने विमान से उतरते ही जेलेंस्की का स्वागत किया, जैसा कि कनाडाई टीवी पर देखा गया था। फरवरी 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से वह अपनी पहली यात्रा के लिए वॉशिंगटन से यात्रा कर रहे थे।

संबंधित खबरें

जेलेंस्की रूस के आक्रमण के खिलाफ पश्चिम के सहयोगी देशों का समर्थन हासिल करने के अपने प्रयासों के तहत शुक्रवार (22 सितंबर) को कनाडा की संसद को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के ऑफिस ने बताया कि जेलेंस्की वॉशिंगटन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और सांसदों से मुलाकात के बाद ओटावा पहुंचने वाले हैं। ट्रूडो के जेलेंस्की का अभिवादन करने और शुक्रवार को संसद को संबोधित करने की भी संभावना है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वह भारत-कनाडा विवाद पर भी बातचीत कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद जेलेंस्की की यह पहली कनाडा यात्रा है। इससे पूर्व युद्ध शुरू होने के बाद उन्होंने कनाडा की संसद को ऑनलाइन संबोधित किया था। जेलेंस्की और ट्रूडो ओटावा से टोरंटो जाने वाले हैं जहां वे यूक्रेनी समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे। कनाडा में यूक्रेन के करीब 14 लाख लोग निवास करते हैं जो कुल आबादी का करीब 4 प्रतिशत है।

संबंधित खबरें
End Of Feed