रुकेगा रूस-यूक्रेन युद्ध! जेलेंस्की बोले- सीजफायर उन्हें मंजूर हो सकता, बशर्ते कि NATO...

जेलेंस्की ने कहा है कि रूस के साथ सीजफायर हो सकती है, बशर्ते कि यूक्रेन के जिस हिस्से पर रूस का नियंत्रण नहीं है, नाटो उस क्षेत्र की सुरक्षा की गारंटी ले। यह पहली बार है सीजफायर को लेकर जेलेंस्की इस तरह की पहल करते हुए दिखे हैं। हालांकि, उनकी इस शर्त पर नाटो और रूस दोनों की प्रतिक्रिया का अब इंतजार है।

यूक्रेन पर रूस के हमले तेज हो गए हैं।

Russia Ukraine Ceasefire: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के साथ सीजफायर की संभावनाओं पर संकेत दिया है। जेलेंस्की ने इसके लिए शर्त रखी है। उन्होंने कहा है कि रूस के साथ सीजफायर हो सकती है, बशर्ते कि यूक्रेन के जिस हिस्से पर रूस का नियंत्रण नहीं है, नाटो उस क्षेत्र की सुरक्षा की गारंटी ले। यह पहली बार है सीजफायर को लेकर जेलेंस्की इस तरह की पहल करते हुए दिखे हैं। हालांकि, उनकी इस शर्त पर नाटो और रूस दोनों की प्रतिक्रिया का अब इंतजार है।

हमारे इलाके की सुरक्षा करे नाटो-जेलेंस्की

शुक्रवार को स्कॉय न्यूज के साथ बातचीत में जेलेंस्की ने सीजफायर की संभावनाओं पर संकेत दिया। उनसे पूछा गया था कि नाटो अगर यूक्रेन के उस हिस्से जिस पर रूस का कब्जा नहीं है, केवल उसे सुरक्षा देता है तो वह क्या कहेंगे। इस पर जेलेंस्की ने कहा, 'यदि हम इस युद्ध को रोकना चाहते हैं तो वे इलाके जो हमारे नियंत्रण में हैं, उन्हें नाटो की सुरक्षा में लेना होगा। यह काम हमें तेजी से करने की जरूरत है। इसके बाद कूटनीतिक बातचीत के जरिए यूक्रेन अपने बाकी हिस्सों को पाने की कोशिश करता रहेगा।' जेलेंस्की ने कहा कि किसी भी देश ने इस तरह का प्रस्ताव यूक्रेन को नहीं दिया है।

End Of Feed