खनिज संपदा देकर क्या यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी ले पाएंगे जेलेंस्की? ट्रंप से मुलाकात में होनी है कई मुद्दों पर बात

Zelensky to meet Trump : जेलेंस्की का कहना है कि ट्रंप से होने वाली बातचीत के एजेंडे में यूक्रेन की सुरक्षा और खनिज संपदा सहित अन्य मुद्दे हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि खनिज संपदा पर होने वाली बातचीत अभी प्रारंभिक दौर में है और इसके बदले में वह अमेरिका से अपने देश की सुरक्षा की गारंटी चाहेंगे।

trump

व्हाइट हाउस में जेलेंस्की की ट्रंप से होगी मुलाकात।

Zelensky to meet Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की शुक्रवार को उनसे व्हाइट हाउस में मिलेंगे और अपनी देश की खनिज संपदा से जुड़े डील पर हस्ताक्षर करेंगे। वहीं, जेलेंस्की का कहना है कि ट्रंप से होने वाली बातचीत के एजेंडे में यूक्रेन की सुरक्षा और खनिज संपदा सहित अन्य मुद्दे हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि खनिज संपदा पर होने वाली बातचीत अभी प्रारंभिक दौर में है और इसके बदले में वह अमेरिका से अपने देश की सुरक्षा की गारंटी चाहेंगे। खासकर, वह चाहते हैं कि रूस के नए हमलों से बचाने के लिए अमेरिका उनके साथ कोई डील करे।

यूक्रेन की सुरक्षा को लेकर कोई वादा नहीं

हालांकि, ट्रंप ने यूक्रेन की सुरक्षा को लेकर कोई वादा नहीं किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बस इतना कहा है कि अमेरिका एक सीमा तक ही सुरक्षा की गारंटी दे सकता है। यूक्रेन की पूरी तरह सुरक्षा की जिम्मेदारी यूरोप की है। यही नहीं, ट्रंप ने साफ तौर पर कह दिया है कि यूक्रेन नाटो का सदस्य देश नहीं बन सकता है। इसकी संभावना दूर-दूर तक नहीं है। बुधवार को अपनी बैठक को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि खनिज संपदा डील के तहत यूक्रेन में खुदाई करने वाले अमेरिकी श्रमिकों की मौजूदगी से ही यूक्रेन को 'अपने आप सुरक्षा' मिल जाएगी।

यूक्रेन और रूस के बीच सीजफायर बहुत दूर नहीं-ट्रंप

उन्होंने कहा कि कीव को यह भूल जाना चाहिए कि वह नाटो में शामिल होगा। क्योंकि रूस का कहना है कि नाटो में शामिल होने की यूक्रेन की महात्वाकांक्षा ही युद्ध की सबसे बड़ी वजह है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि यूक्रेन और रूस के बीच सीजफायर बहुत दूर नहीं है। उन्होंने कहा, 'आम लोग की मौत न हो, इसे रोकने के लिए हम रूस और यूक्रेन के बीच डील कराने जा रहे हैं।' लेकिन जेलेंस्की का कहना है कि बिना सुरक्षा गारंटी वह सीजफायर नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें- पाखंडी पाकिस्तान को UN में फिर लताड़, भारत बोला-मानवाधिकार पर लेक्चर मत दो, अपने गिरेबां में झांको

ट्रंप ने पिछली नीतियों को अचानक छोड़ दिया है

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बुधवार को फिर से स्पष्ट किया कि समझौते को स्वीकार करना शुक्रवार को जेलेंस्की को मिलने के लिए ट्रंप के निमंत्रण की एक आवश्यक शर्त थी। जेलेंस्की ने कहा, ‘यह समझौता या तो बहुत सफल हो सकता है या चुपचाप खत्म हो सकता है।’उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि सफलता राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हमारी बातचीत पर निर्भर करती है। मैं अमेरिका के साथ समन्वय करना चाहता हूं।’ ट्रंप ने अमेरिका की कुछ पिछली नीतियों को अचानक छोड़ दिया है। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अलग-थलग करने के प्रयासों को रद्द कर दिया। इससे महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक बदलाव आए हैं जो इस साल युद्ध का मार्ग फिर से निर्धारित कर सकते हैं।

ट्रंप से कई मुद्दों पर बात करेंगे जेलेंस्की

जेलेंस्की ने कहा कि मुख्य विषय जिस पर वह ट्रंप के साथ चर्चा करना चाहते हैं, वह यह है कि क्या अमेरिका सैन्य सहायता रोकने की योजना बना रहा है और यदि ऐसा है, तो क्या यूक्रेन अमेरिका से सीधे हथियार खरीद पाएगा। वह यह भी जानना चाहते हैं कि क्या यूक्रेन हथियारों की खरीद और निवेश के लिए फ्रीज की गईं रूसी परिसंपत्तियों का उपयोग कर सकता है और क्या वाशिंगटन की रूस पर से प्रतिबंध हटाने की योजना है। यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शिमयहाल ने पुष्टि की कि यूक्रेन और अमेरिका एक व्यापक आर्थिक सौदे पर प्रारंभिक समझौते पर पहुंच गए हैं जिसमें यूक्रेन के दुर्लभ खनिजों तक अमेरिका की पहुंच शामिल है। उनके अनुसार, प्रारंभिक समझौते में यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए एक निवेश कोष की शर्तें और नियम निर्धारित किए गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited