रूस के साथ कब्जे वाले इलाकों की अदला-बदली के लिए तैयार हैं जेलेंस्की, लेकिन रखी ये शर्त
Russia Ukraine War : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के साथ जारी युद्ध को खत्म करने के संकेत दिए हैं। जेलेंस्की ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यदि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बातचीत की टेबल पर लाते हैं तो वह क्रुस्क इलाके में अपने नियंत्रण वाले हिस्से की अदला-बदली की पेशकश करेंगे।

रूस-यूक्रेन युद्ध के तीन साल पूरे होने वाले हैं।
Russia Ukraine War : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के साथ जारी युद्ध को खत्म करने के संकेत दिए हैं। जेलेंस्की ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यदि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बातचीत की टेबल पर लाते हैं तो वह क्रुस्क इलाके में अपने नियंत्रण वाले हिस्से की अदला-बदली की पेशकश करेंगे। इसके बदले में रूस को यूक्रेन में अपने अधीन आए भू-भाग को छोड़ना होगा। रूस ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर हमला किया।
बीते अगस्त में यूक्रेन ने क्रुस्क इलाके में धावा बोला
ब्रिटेन के न्यूजपेपर द गॉर्जियन को दिए इंटरव्यू में जेलेंस्की ने कहा कि 'अपने अधीन आए इलाकों को हम एक-दूसरे को लौटाएंगे।' यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि क्रुस्क इलाके के वह भूभाग जिस पर उनका नियंत्रण है, उसे वह रूस को लौटा देंगे। बता दें कि बीते अगस्त में यूक्रेन ने चौंकाते हुए रूस के क्रुस्क इलाके में धावा बोल दिया और एक बड़े भूभाग पर कब्जा कर लिया। हालांकि, इसके बाद रूस ने पलटवार करते हुए यूक्रेन की सेना को पीछे ढकेला और जमीन के बड़े हिस्से को वापस लिया। क्रुस्क इलाके में अभी भी रूसी और यूक्रेन की सेना के बीच लड़ाई चल रही है। रिपोर्टों के मुताबिक क्रुस्क इलाके में पुतिन ने उत्तर कोरिया के सैनिकों को तैनात किया है।
यूक्रेन के कई शहरों पर है रूस का नियंत्रण
जेलेंस्की से यह पूछे जाने पर कि क्रुस्क के बदले वह रूस से यूक्रेन का कौन सा हिस्सा मांगेंगे। इस सवाल का उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया। जेलेंस्की ने यह कहा कि इसे वह देखेंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता, लेकिन हम देखेंगे। हमारी सभी क्षेत्र अहम हैं। कोई प्राथमिकता नहीं है।' रूस और यूक्रेन के बीच दुश्मनी 2014 से चली आ रही है। 2014 में रूस ने क्रीमिया पर हमला कर उस पर कब्जा कर लिया। इसके बाद 2022 से जारी लड़ाई के दौरान उसने दोनेत्स्क, खेरसोन, लुहांस्क और जपोरिझिया पर अपना नियंत्रण कर लिया। हालांकि, इन शहरों पर पूरी तरह से रूस का नियंत्रण नहीं है।
यह भी पढ़ें- 'माननीय' बनने के लिए केजरीवाल के पास हैं अब ये 3 विकल्प, अपनी सीट हारने के बाद विधायिका का नहीं हैं हिस्सा
ट्रंप ने कहा-उनकी पुतिन से बातचीत हुई
जेलेंस्की का यह बयान ऐसे समय आया है जब ट्रंप ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच करीब तीन साल से चल रहे इस युद्ध को वह जल्द खत्म करा देंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया है कि पुतिन के साथ हुई उनकी बातचीत में कुछ प्रगति हुई है। पुतिन ने उनसे कहा कि 'वह चाहते हैं कि युद्ध में लोग मारे न जाएं।' हालांकि, ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों का मानना है कि इस युद्ध को खत्म करने के लिए रूस और यूक्रेन दोनों को कुछ न कुछ छोड़ना पड़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

पीएम मोदी ने थाई प्रधानमंत्री और उनके हमसफर को भेंट किया अनोखा तोहफा; जान लीजिए खास बातें

US China Tariff War: ट्रंप के टैरिफ पर अब चीन का पलटवार, लगा दिया अमेरिकी वस्तुओं पर 34 प्रतिशत शुल्क

ट्रंप ने दिखाई गोल्ड वीजा की पहली झलक; जानिए दुनिया के सुपर रिच कबसे खरीद सकते हैं 'ट्रंप कार्ड'

समंदर में डूबने वाला है ये देश; बच्चे पैदा करने से डर रहे लोग

मिले हाथ, लेकिन चेहरे पर शिकन... रिश्तों में तल्खी के बीच बैंकॉक में हुई पीएम मोदी और यूनुस की मुलाकात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited