रूस से जंग लंबा खींचने का इरादा! यूक्रेन को और घातक हथियारों से लैस करने जा रहा NATO

Ukraine russia war : ब्रिटेन ने कहा है कि वो यूक्रेन को एंटी एयरक्राफ्ट AMRAAM मिसाइलें यानी अडवांस्ड मीडियम रेंज एयर टू एयर मिसाइल देगा। जिसे अमेरिका के नेसैम्स एयर डिफेंस सिस्टम में लगाया जा सकता है। ये मिसाइल दुनिया की सबसे बिकने वाली बियोंड विजुअल रेंज मिसाइल है।

यूक्रेन को अमेरिका से नेसैम्स एयर डिफेंस सिस्टम मिलने वाला है

मुख्य बातें
  • यूक्रेन को एंटी एयरक्राफ्ट AMRAAM मिसाइलें देगा ब्रिटेनृ
  • फ्रांस ने कहा है कि वह यूक्रेन को रडार और एयर डिफेंस सिस्टम देगा
  • 15 मिलियन यूरो की एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलें देगा नीदरलैंड

Ukraine Russia War : यूक्रेन की मदद के लिए पश्चिमी देश अब पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। रूस के हमलों से बचाने के लिए वे उसकी मदद करने जा रहे हैं। रूस से जंग जारी रखन के लिए नाटो के ये सदस्य देश उसे तरह-तरह के हथियारों से लैस कर रहे हैं। जर्मनी ने यूक्रेन को 4 Iris-T defence systems डिलिवर कर दिए हैं। ये हाई टेक एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम है। जिससे रूस के हवाई हमलों से यूक्रेन के शहरों और जवानों को बचाया जाएगा। इसमें एक एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की कीमत 1100 करोड़ रुपये है। हर मिसाइल सिस्टम में तीन वेहिकल है। एक मिसाइल लॉन्चर, एक रडार और एक फायर कंट्रोल रडार। इसकी मिसाइलों की रेंज 40 किलोमीटर है और 20 किलोमीटर ऊंचाई तक जा सकती है। और इसके रडार की रेंज 250 किलोमीटर है।

संबंधित खबरें

अमेरिका से नेसैम्स एयर डिफेंस सिस्टम मिलने वाला है

संबंधित खबरें

इसके अलावा यूक्रेन को अमेरिका से नेसैम्स एयर डिफेंस सिस्टम मिलने वाला है। नेसैम्स का पूरा नाम है-नेशनल एडवांस्ड सरफेस टू एयर मिसाइल। ये ड्रोन, हेलीकॉप्टर, क्रूज मिसाइल, लड़ाकू विमानों के हमलों से यूक्रेन को बचाएगा। अमेरिका नेसैम्स का इस्तेमाल वॉशिंगटन डीसी के एयर स्पेस की सुरक्षा और व्हाइट हाउस की सुरक्षा के लिए करता है। इसके रडार की रेंज 120 किलोमीटर है। नेसैम्स को अमेरिका ने भारत को भी बेचने की कोशिश की थी, लेकिन भारत ने इसे रिजेक्ट कर दिया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed